scorecardresearch
 

आपकी आंखों को धोखा दे जाएगा यह वीडियो, यूट्यूब पर हुआ वायरल

आंखों का धोखा कई तरह का होता है. एक थोड़ा वैज्ञानिक होता है, जिसे ज्ञानी लोग 'ऑप्टिकल इल्यूजन' कह देते हैं. इस ऑप्टिकल इल्यूजन वाला एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर खूब शेयर किया जा रहा है. एक साइंस फोरम ने इस वीडियो को अपलोड किया है.

Advertisement
X
Optical Illusion
Optical Illusion

आंखों का धोखा कई तरह का होता है. एक थोड़ा वैज्ञानिक होता है, जिसे ज्ञानी लोग 'ऑप्टिकल इल्यूजन' कह देते हैं. इस ऑप्टिकल इल्यूजन वाला एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर खूब शेयर किया जा रहा है. एक साइंस फोरम ने इस वीडियो को अपलोड किया है.

Advertisement

इसके साथ लिखा गया है कि अगर आप यह वीडियो देखेंगे और इसमें दिए गए निर्देश मानेंगे तो आपको एक से पांच मिनट तक विजुअल तरंगे दिखने का धोखा होगा.

वीडियो शुरू होने के साथ आपके सामने अलग-अलग 'मूविंग' बैकग्राउंड पर लिखे कुछ अक्षर आएंगे, जिन्हें आपको पढ़ते जाना होगा. मकसद यही है कि आप बैकग्राउंड में घूमते पैटर्न के बजाए बीचों-बीच लिखे अक्षर पर ध्यान लगाएं. वीडियो खत्म होने के बाद जब आप स्क्रीन से ध्यान हटाकर इधर-उधर नजरें दौड़ाएंगे तो आपको असर दिखने लगेगा.

इस वीडियो को अब तक 82 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

यहां देखिए वीडियो (ज्यादा असर के लिए फुलस्क्रीन कर लें और वीडियो की सेटिंग एचडी पर लगा लें)

Advertisement
Advertisement