आंखों का धोखा कई तरह का होता है. एक थोड़ा वैज्ञानिक होता है, जिसे ज्ञानी लोग 'ऑप्टिकल इल्यूजन' कह देते हैं. इस ऑप्टिकल इल्यूजन वाला एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर खूब शेयर किया जा रहा है. एक साइंस फोरम ने इस वीडियो को अपलोड किया है.
इसके साथ लिखा गया है कि अगर आप यह वीडियो देखेंगे और इसमें दिए गए निर्देश मानेंगे तो आपको एक से पांच मिनट तक विजुअल तरंगे दिखने का धोखा होगा.
वीडियो शुरू होने के साथ आपके सामने अलग-अलग 'मूविंग' बैकग्राउंड पर लिखे कुछ अक्षर आएंगे, जिन्हें आपको पढ़ते जाना होगा. मकसद यही है कि आप बैकग्राउंड में घूमते पैटर्न के बजाए बीचों-बीच लिखे अक्षर पर ध्यान लगाएं. वीडियो खत्म होने के बाद जब आप स्क्रीन से ध्यान हटाकर इधर-उधर नजरें दौड़ाएंगे तो आपको असर दिखने लगेगा.
इस वीडियो को अब तक 82 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
यहां देखिए वीडियो (ज्यादा असर के लिए फुलस्क्रीन कर लें और वीडियो की सेटिंग एचडी पर लगा लें)