scorecardresearch
 

मोबाइल वॉलेट के लिए हाइक, एयरटेल पेमेंट बैंक ने मिलाया हाथ

मैसेज भेजने वाले मैसेजिंग एप हाइक ने बुधवार को कहा कि उसने अपने मोबाइल वॉलेट को बढ़ावा देने के लिए एयरटेल पेमेंट बैंक के साथ हाथ मिलाया है. इससे हाइक उपयोग करने वालों की पहुंच बैंक के विशाल उत्पादों के साथ-साथ भुगतान तक होगी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

मैसेज भेजने वाले मैसेजिंग एप हाइक ने बुधवार को कहा कि उसने अपने मोबाइल वॉलेट को बढ़ावा देने के लिए एयरटेल पेमेंट बैंक के साथ हाथ मिलाया है. इससे हाइक उपयोग करने वालों की पहुंच बैंक के विशाल उत्पादों के साथ-साथ भुगतान तक होगी.

एजेंसी की खबर के मुताबिक, हाइक के 10 करोड़ से ज्यादा पंजीकृत एप उपयोगकर्ता है. इसकी वॉलेट सेवा में मासिक आधार पर 30 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि देखी गई. बयान में कहा, 'इस साझोदारी के माध्यम से एयरटेल पेमेंट बैंक की पहुंच हाइक के 10 करोड़ से ज्यादा उपयोगकर्ताओं तक हो जाएगी.

50 लाख से ज्यादा किए गए लेनदेन

हाइक मैसेंजर के उपाध्यक्ष उत्पाद पथिक शाह ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में कंपनी ने वॉलेट पर जबरदस्त आकर्षण देखा है. उन्होंने आगे कहा कि इस महीने रिचार्ज और व्यक्ति से व्यक्ति के बीच लेनदेन पीयर टू पीयर ट्रांजेक्शन जैसी सेवाओं में 50 लाख से ज्यादा लेनदेन किए गए हैं. आगे आने वाले समय में हम इससे और तेजी की उम्मीद कर रहे हैं.

Advertisement

एयरटेल पेमेंट बैंक के ए गणेश ने कहा, 'हमारे पोर्टफोलियो में हाइक वॉलेट का शामिल होना हमें भारत के सबसे बड़े डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म के रूप में स्थान दिया जाएगा.'

Advertisement
Advertisement