मशहूर मैसेंजर एप्स में से एक हाइक मैसेंजर ने फ्री ग्रुप कॉलिंग फीचर का
ऐलान किया है जिसके जरिए एक साथ 100 लोग आपस में बात कर सकते हैं. गौरतलब
है कि भारत में हाइक मैसेंजर के 35 मिलियन से भी ज्यादा यूजर्स हैं. फिलहल यह फीचर सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही पेश किया गया है.
हाइक ने यह फीचर खासतौर पर टीनेजर्स को ध्यान में रखकर बनाया है. हाइक ने अपने एक बयान में कहा कि ग्रुप कॉल के दौरान हाइक फ्रेंड लिस्ट का कोई भी मेंबर कॉल को ज्वाइन कर सकता है.
इस फीचर का लाभ उठाने के लिए मोबाइल में 4G या हाई स्पीड वाईफाई होना जरूरी है. कंपनी के मुताबिक फ्री ग्रुप कॉलिंग फीचर इस साल के अंत तक आईफोन और विंडोज फोन में लॉन्च किया जाएगा.
हाइक मैसेंजर के सीईओ केविन भारती मित्तल ने कहा कि हाइक यूजर्स ग्रुप कॉल फीचर के आसान न होने की वजह से काफी परेशान रहते हैं. लेकिन अब हाइक के नए सिंगल बटन ग्रुप कॉल फीचर से यूजर एक कॉल में 100 लोगों के साथ जुड़ सकते हैं. इसके लिए आपको बस एक क्लिक करना है और बाकी का काम हाइक खुद कर देगा.