अगर आप हाथ से चिट्ठी लिखने को तरस गए थे तो आपको गूगल को शुक्रिया कहना चाहिए. आज से आप अपने मेल और डॉक्युमेंट हिंदी की हैंडराइटिंग की मदद से लिख सकेंगे. गूगल ने जीमेल और गूगल ड्राइव के लिए 'हिंदी हैंडराइटिंग सपोर्ट' लॉन्च किया है.
जीमेल 50 और गूगल डॉक्स 20 भाषाओं को हैंडराइटिंग सपोर्ट देगा. इनमें हिंदी ही एकमात्र भारतीय भाषा है.
ऐसे करें इनेबल
जीमेल सेटिंग्स में जाएं. लैंग्वेज सेटिंग्स में जाकर इनपुट टूल्स इनेबल करें और अपनी पसंद की भाषा चुन लें. हैंडराइटिंग के ऑप्शन वाली भाषाओं को पेंसिल आइकन से दर्शाया गया है.
इसके बाद दाईं तरफ सबसे ऊपर इनपुट टूल में जाएं. यहां पेंसिल के आइकन वाला हिंदी हैंडराइटिंग का ऑप्शन नजर आएगा. इस पर क्लिक करें. एक खाली कैनवस खुलेगा, जिस पर आप माउस की मदद से लिख सकेंगे.
आपकी लिखावट पढ़ लेता है गूगल
आपकी लिखावट अगर बहुत ही खराब न हो तो गूगल आपके लिखे शब्द आसानी से पढ़ लेता है. गूगल ट्रांसलेट और गूगल सर्च इंटीग्रेशन की तरह हैंडराइटिंग कैनवस भी आपकी हिंदी हैंडराइटिंग को पहचानकर सही शब्द का सुझाव देने लगेगा. कंपोज मेल खोलकर उस पर कर्सर रखिए और गूगल के सुझावों में से किसी एक शब्द को चुन लीजिए.
एक बार में आप एक या ज्यादा अक्षर लिख सकते हैं, लेकिन फिलहाल सिर्फ एक अक्षर को डिलीट करने का ऑप्शन नहीं है. आपको पूरा शब्द या वाक्य एक साथ ही डिलीट करना होगा. हमने इस हैंडराइटिंग टूल को इस्तेमाल किया और इसकी शुद्धता को औसत से अच्छा पाया.
इंटरनेट पर हिंदी का हो रहा प्रसार
इससे पहले गूगल ट्रांसलेट में भी मराठी लैंग्वेज आ चुकी है. गूगल अपनी एंड्रॉयड एप्लीकेशन के लिए ऑफलाइन लैंग्वेज पैकेजेस भी ला चुका है. यह एप्प हिंदी समेत 50 भाषाओं को सपोर्ट करती है. जीमेल फोन ब्राउजर पर भी 6 इंडिक भाषाओं का सपोर्ट दिया गया है. कंपनी हिंदी इनपुट एप्प भी ला चुकी है जिसकी मदद से एंड्रॉयड फोन पर हिंदी में लिखा जा सकता है.