scorecardresearch
 

अगले साल लॉन्च होगा Apple का स्मार्ट स्पीकर HomePod

Apple की ओर से शुक्रवार को ये जानकारी मिली कि कंपनी अपने Siri बेस्ड स्मार्ट स्पीकर की लॉन्चिंग को अगले साल तक के लिए टाल रही है. HomePod स्पीकर की घोषणा जून में की गई थी, उस वक्त इसके लॉन्च की तैयारी दिसंबर की थी. ऐपल ने कथित रूप से कहा है कि उसे इसमें सुधार के लिए अभी और वक्त चाहिए.

Advertisement
X
HomePod
HomePod

Advertisement

Apple की ओर से शुक्रवार को ये जानकारी मिली कि कंपनी अपने Siri बेस्ड स्मार्ट स्पीकर की लॉन्चिंग को अगले साल तक के लिए टाल रही है. HomePod स्पीकर की घोषणा जून में की गई थी, उस वक्त इसके लॉन्च की तैयारी दिसंबर की थी. ऐपल ने कथित रूप से कहा है कि उसे इसमें सुधार के लिए अभी और वक्त चाहिए.

आईएएनएस में प्रकाशित खबर के मुताबिक, द वर्ज ने ऐपल के प्रवक्ता के हवाले शुक्रवार देर रात को प्रकाशित खबर में कहा, 'हम लोगों को होमपैड का अनुभव लेने के लिए इंतजार कराना नहीं चाहते, जो घर के लिए ऐपल का स्मार्ट स्पीकर है. लेकिन हमें इसे अपने ग्राहकों के लिए तैयार करने के लिए थोड़ा और समय चाहिए.'

ऐपल के स्मार्ट स्पीकर की कीमत 349 रुपये रखी गई है. पहले इसे दिसंबर में बाजार में उतारने की तैयारी की गई थी. लेकिन अब टेक्नोलॉजी दिग्गज का कहना है कि वह अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के बाजारों में इसे 2018 की शुरुआत में उतारेगी. ऐपल होमपैड में हाई लेवल साउंड सिस्टम 'सोनोस' और एमेजन इको और गूगल होम जैसे स्मार्ट अस्सिटेंट की सुविधा होगी.

Advertisement

होमपैड की सुरक्षा फीचर के बारे में कंपनी का कहना है, 'यह डिवाइस हमेशा ही सिरी बोलने पर सुनेगा. इससे कोई भी सूचना ऐपल के सर्वर तक तब तक भेजी नहीं जाएगी, जब तक ऐसा करने के लिए बोलकर कमांड ना दिया जाए.' द वर्ज के मुताबिक, 'इससे जो भी सूचना भेजी जाएगी, वह एनक्रिप्टेड होगी.'

Advertisement
Advertisement