scorecardresearch
 

Honor MediaPad T3 और MediaPad T3 10 भारत में लॉन्च

Huawei के स्वामित्व वाले हॉनर ने अपने Honor 9i स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया और इसके साथ ही चीनी कंपनी ने नए Honor MediaPad T3 और MediaPad T3 10 टैब को भी बाजार में उतारा है.

Advertisement
X
MediaPad T3 10
MediaPad T3 10

Advertisement

Huawei के स्वामित्व वाले हॉनर ने अपने Honor 9i स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया और इसके साथ ही चीनी कंपनी ने नए Honor MediaPad T3 और MediaPad T3 10 टैब को भी बाजार में उतारा है. ध्यान रहे कि पहले इन्हें Huawei MediaPad T3 और MediaPad T3 10 नाम से लॉन्च किया गया था. दोनों ही टैबलेट में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस और किड्स कॉर्नर ऐप्स भी दिया गया है.

MediaPad T3 की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है और ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट से एक्सक्लूसिव रूप से खरीद सकते हैं. जबकि Honor MediaPad T3 10 को दो वैरिएंट- 2GB+16GB और 3GB+32GB में पेश किया गया है. इनकी कीमत क्रमश: 14,999 रुपये और 16,999 रुपये रखी गई है. हालांकि फ्लिपकार्ट पर MediaPad T3 10 को पहले ही 2000 रुपये डिस्काउंट के साथ सेल किया जा रहा है.

Advertisement

Honor MediaPad T3 में 1280x800 रिजोल्यूशन के साथ 8 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 2GB रैम के साथ 1.4GHz क्वॉड-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 425 (MSM8917) प्रोसेसर दिया गया है. इसकी मेमोरी 16GB की है जिसे कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.

EMUI 5.1 बेस्ड MediaPad T3 के रियर में 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस कैमरा दिया गया है. इस टैब की बैटरी 4800mAh की है और कनेक्टिविटी के लिए इसमें G, GPS/ A-GPS, GLONASS और Wi-Fi सपोर्ट मौजूद है. ग्राहकों को ये स्पेस ग्रे और गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. इस टैब का वजन 350 ग्राम है.

इसके अलावा Honor MediaPad T3 10 में 9.6-इंच (1280x800 पिक्सल) IPS डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 1.4GHz स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया गया है. इस टैब के स्टोरेज को कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. सिंगल सिम सपोर्ट वाला ये टैब EMUI 5.1 बेस्ड एंड्रायड नूगट पर चलता है. इसके रियर में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है वहीं इसके फ्रंट में 2 मेगापिक्सल का कैमरम दिया गया है. इसमें 4G कनेक्टिविटी के साथ-साथ वॉयस कॉलिंग सपोर्ट भी दिया गया है. इसकी बैटरी 4800mAh की है.

Advertisement
Advertisement