scorecardresearch
 

हजारों वेबसाइट्स ब्लॉक, आसान ट्रिक्स से कर सकते हैं ओपन

ऐसे तो कई तरीके हैं जिनमें वीपीएन और प्रॉक्सी शामिल हैं. लेकिन हम आपको बिल्कुल आसान तरीका  बताते हैं जिससे आप ब्लॉक वेबसाइट्स को भी ओपन कर सकते हैं. हालांकि इसकी भी अपनी लिमिटेशन्स और शर्ते हैं.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

भारत सरकार ने हाल ही में लगभग 1000 वेबसाइट्स ब्लॉक किए हैं. इनमें से ज्यादातर पॉर्न वेबसाइट्स हैं. इसके अलावा फाइल होस्टिंग साइट्स को भी बैन किया गया है जिसे पायरेसी होती है. फिल्में और सीरीज यहां से सबसे ज्यादा डाउनलोड की जाती हैं. टोरेंट्स पर पहले से ही काबू पाने की तैयारी दुनिया भर में चल रही है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक लोगों का कहना है कि ज्यादातर वेबसाइट्स जियो के नेटवर्स के ही बैन की गई हैं. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा सरकार (डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम) के आदेश के बाद किया गया है. हालांकि कई ऐसे तरीके हैं जिससे ब्लॉक वेबसाइट्स ओपन की जा सकती हैं. लेकिन ऐसा करना अवैध है. हालांकि कई बार बड़ी वेबसाइट्स भी ब्लॉक हो जाती हैं उदाहरण के तौर पर Wikipedia. ऐसी स्थिति में आपको यह पता होना चाहिए की जरूरी वेबसाइट्स अगर ब्लॉक हों तो उन्हें कैसे खोले.

Advertisement

हमारा डिस्क्लेमर ये है कि अगर आप बताए गए तरीके से ब्लॉक वेबसाइट खोलते हैं और इनमें ऐसी वेबसाइट्स हैं जो अवैध हैं और सरकार ने इन्हें ब्लॉक किया है. ऐसी स्थिति हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी. हम सिर्फ भारत में ब्लॉक किए गए यूआरएल को कैसे ओपन करें ये बता रहे हैं.

ओपेरा ब्राउजर यूज किया होगा.  अगर नहीं किया है तो आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं. इसके नए वर्जन यानी 41 में इन्बिल्ट VPN (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) दिया गया है. इस वीपीएन के तहत इंटरनेट यूजर आसान से भारतीय इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स द्वारा लगाए गए फिल्टर्स को बाइपास कर सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि ये दूसरे देशों के जरिए ट्रैफिक ले जाते हैं.

ऐसे करें यूज

ओपेरा ब्राउजर का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करें

कंप्यूटर में इसे इंस्टॉल करें

इंस्टॉलेशन के बाद ब्राउजर ओपन करें और सेटिंग्स में जाएं. यहां VPN  चेकबॉक्स में मार्क करें

प्राइवेट मोड में यूज करना है तो क्रोम की तरह इसमें भी इन्कॉगनिटो का ऑप्शन मिलेगा.

गौरतलब है कि ओपेरा में दिया गया ब्राउजर कंपनी का अपना नहीं है. कनाडा की सर्फ इजी नाम की एक कंपनी है जिसका वीपीएन ओपेरा ने यूज  किया है. यह कंपनी आपकी वेब ब्राउजिंग से जुड़ी जानकारियां रिकॉर्ड करती है. इनमें वेब ब्राउजिंग सेशन शामिल है जो लिमिटेड पीरियड के लिए होता है.

Advertisement

अगर ब्लॉक वेबसाइट्स ऐक्सेस करने के लिए आप पहले से प्रॉक्सी यूज करते आए हैं तो यह उससे बेहतर और सेफ है. क्योंकि उन वेबसाइट्स को ऐक्सेस करने से आपका कंप्यूटर कई बार स्पैम से भर जाता है.

Advertisement
Advertisement