scorecardresearch
 

Facebook अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं? इसे पढ़ें

सोशल मीडिया से दूर रहना चाहते हैं तो इसे डिलीट करना एक ऑप्शन हो सकता है. फेसबुक डिलीट करने का तरीका ये है.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक लगातार खबरों में हैं. हाल ही में ये पता चला है कि 5 करोड़ यूजर्स के फेसबुक का ऐक्सेस टोकन अनजान हैकर्स के पास था. यानी डेटा खतरे में था. इससे पहले कैंब्रिज एनालिटिका डेटा स्कैंडल हुआ था, जिससे लोग परेशान रहे. डेटा चोरी हुआ, कंपनी पर मुकदमा हुआ, कंपनी के सीईओ को सैकड़ों सवालों के जवाब देने पड़े और पेनाल्टी भी लगाई गई. इसके बाद फेसबुक डिलीट कैंपेन चला और यूजर्स फेसबुक डिलीट करने का तरीका ढूंढने लगे. 

ये है फेसबुक डिलीट करने का तरीका

फेसबुक डिलीट करने से पहले आप इसका डेटा आर्काइव डाउनलोड करना चाहेंगे. क्योंकि इसमें आपके फेसबुक प्रोफाइल बनाए जाने से लेकर अब तक का डेटा मौजूद है. आपने किससे दोस्ती की है किस यूजर्स से क्या बात की है. आपकी लोकेशन डीटेल्स, चैट हिस्ट्री, पोस्ट से लेकर तमाम तरह की जानकारियां मौजूद हैं.

Advertisement

आर्काइव डाउनलोड करने के लिए सेटिंग्स में जा कर Download a copy for your facebook data पर क्लिक करें. यह पेज के सबसे निचले हिस्से में दिखेगा. यहां से Start my archive पर क्लिक करें. हालांकि इसमें थोड़ा वक्त लगेगा.

डेटा रेडी होने पर फेसबुक की तरफ से आपको नोटिफिकेशन मिलेगा. इसके बाद आप अपना आर्काइव डाउनलोड कर लें. आर्काइव सेव करने के बाद आप फेसबुक डिलीट कर सकते हैं.

अगर आप फेसबुक डिलीट करने का मन बना चुके हैं और इसके लिए तैयार हैं तो इस लिंक पर क्लिक करें. यह आपको फेसबुक डिलीशन के पेज पर ले जाएगा. यहां Delete my account का ऑप्शन दिखेगा. यहां क्लिक करना है और फेसबुक डिलीट का प्रोसेस शुरू होगा.

यहां आपको एक मैसेज मिलेगा जिसमें कहा जाएगा कि आपका प्रोफाइल डिलीट के लिस्ट में जाएगा, लेकिन अगर आपने फिर से लॉग इन किया तो एक्टिवेट हो जाएगा. कंपनी पूरी तरह से आपका अकाउंट डिलीट करने के लिए 90 दिन का समय लेती है.  हालांकि डिलीट करने के कुछ समय तक भी शायद आपके दोस्तों को आपके प्रोफाइल से किए गए कॉमेन्ट्स, पोस्ट दिखेंगे. लेकिन ये कुछ समय के बाद खत्म हो जाएंगे.

Advertisement
Advertisement