scorecardresearch
 

गूगल के पास है आपकी लोकेशन हिस्ट्री, ऐसे करें डिलीट

गूगल मैप्स यूज करें या न करें आप एंड्रॉय यूज करते हैं और आपका लोकेशन ऑन है तो आप अपनी सहमति से ट्रैक हो रहे हैं. इससे  बचने के लिए उपाय है.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

गूगल आपकी पर्सनल लाइफ में काफी हद तक घुस चुका है. लोकेशन, ऑडियो, सर्च से लेकर कई तरह की जानकारियां लगातार ट्रैक होती हैं. इसमें दो राय नहीं है कि इसके लिए आप उन्हें परमिशन देते हैं. लेकिन फिर भी अगर आपका ट्रैक रिकॉर्ड कंपनी के पास है तो यह आपके लिए मुश्किल का सबब बन सकता है.

गूगल मैप्स यूज करते हैं तो मुमकिन है आपका हर मूव गूगल के पास स्टोर है. आप कहां जाते हैं कितना समय बिताते हैं या फिर कौन सा ट्रांसपोर्ट यूज कर रहे हैं इस तरह की जानकारियां गूगल के पास स्टोर होती हैं. लेकिन अच्छी बात ये है कि आप अगर चाहें तो इन्हें डिलीट कर सकते हैं.

सबसे पहले आपको गूगल मैप्स टाइमलाइन पर जा कर अपनी जीमेल आईडी से लॉग इन करना होगा. इसके बाद ये देख पाएंगे कि कब कहां गए थे. यहां लोकेशन हिस्ट्री इस आधार पर आती है कि आपने मोबाइल में लोकेशन ऑन था. मैप्स यूज किया है या नहीं किया है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता यहां लोकेशन हिस्ट्री दिखेगी ही.

Advertisement

गूगल मैप्स टाइमलाइन पर जा कर यहां आपको कई ऑप्शन मिलेंगे. यहां मैनेज लोकेशन हिस्ट्री का भी ऑप्शन होता है. यहां क्लिक करने से आपको कुछ नए ऑप्शन मिलेंगे. यहां से आप चाहें तो गूगल लोकेशन ट्रैकिंग को रोक सकते हैं. या फिर यहां सभी लोकेशन हिस्ट्री डिलीट करने का भी ऑप्शन है जिसे यूज करके आप लोकेशन हिस्ट्री डिलीट कर सकते हैं.

अगर आप चाहें तो यहीं दिए गए ऐक्टिविटी पेज में जा कर लोकेशन हिस्ट्री को ऑफ कर सकते हैं. अगर आपको लोकेशन हिस्ट्री की जरूरत है तो यहीं से ऑन भी कर सकते हैं. आपको बता दें कि लोकेशन हिस्ट्री के आधार पर गूगल आपको सजेशन देता है. इसलिए अगर आप लोकेशन हिस्ट्री डिलीट करते हैं तो ऐसे सजेशन मिलने बंद हो जाएंगे.

Advertisement
Advertisement