इन दिनों लोग फेसबुक के ऑटो प्ले वीडियो से खासे परेशान हैं, इस फीचर से आपके स्मार्टफोन की बैट्री तो खत्म होती ही है साथ ही आपका डेटा भी जल्दी खत्म होता है.
दरअसल फेसबुक ने नए अपडेट के साथ मोबाइल और वेबसाइट के न्यूज फीड में ऑटो प्ले वीडियो फीचर शुरू कर दिया है जिससे लोग काफी परेशान हैं. फेसबुक शुरू करते ही न्यूज फीड में दूसरे यूजर्स द्वारा शेयर किए गए वीडियो खुद से चलने लगते हैं, ऐसे ही फेसबुक एप पर भी देखने को मिल रहा है.
कंप्यूटर के लिए कैसे इस फीचर को करें डिसेबल
फेसबुक सेटिंग्स में जाएं
बाईं तरफ की लिस्ट के सबसे आखिरी Video ऑप्शन को क्लिक करें
यहां आपको Auto-Play video का ऑप्शन मिलेगा जिसे डिसेबल कर दें.
एप में ऐसे करें डिसेबल
फेसबुक होम पेज पर सेटिंग्स आइकन पर क्लिक करें
App settings ऑपन करके यहां से Video play automatically को ऑफ कर दें.