scorecardresearch
 

TIPS: ऐसे डाउनलोड करें और भेजें क्रिसमस WhatsApp स्टिकर्स

आजकल जमाना डिजिटल है. ऐसे में फेस्टिवल्स के मौकों पर भी लोग WhatsApp जैसे ऐप्स की मदद से दोस्तों और रिश्तेदारों को विश करना पसंद करते हैं. आज क्रिसमस का खास दिन है. ऐसे में अगर आप अपनों को काफी आकर्षक तरीके से क्रिसमस विश करना चाहते हैं तो WhatsApp स्टिकर्स की मदद ले सकते हैं.

Advertisement
X
Photo For Representation
Photo For Representation

Advertisement

  • 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार मानाया जाता है
  • क्रिसमस के मौके पर भेजें WhatsApp स्टिकर्स

आजकल जमाना डिजिटल हो चला है. ऐसे में फेस्टिवल्स के मौकों पर भी लोग WhatsApp जैसे ऐप्स की मदद से दोस्तों और रिश्तेदारों को विश करना पसंद करते हैं. आज क्रिसमस का खास दिन है. ऐसे में अगर आप अपनों को काफी आकर्षक तरीके से क्रिसमस विश करना चाहते हैं तो WhatsApp स्टिकर्स की मदद ले सकते हैं. ये काफी ट्रेंडी भी है. इन स्टिकर्स को आप अपनी फोटोज और सेल्फीज के जरिए कस्टमाइज भी कर सकते हैं. इसके लिए केवल दो प्रक्रिया आपनानी हैं- पहला इन्हें प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है और दूसरा इन्हें वॉट्सऐप में शेयर करना है.

एंड्रॉयड फोन में ऐसे डाउनलोड करें क्रिसमस वॉट्सऐप स्टिकर्स:

- गूगल प्ले स्टोर पर जाएं

- सर्च पैनल पर क्रिसमस वॉट्सऐप स्टिकर्स तलाशें.

Advertisement

- यहां आपको ढेरों वॉट्सऐप स्टिकर्स नजर आएंगे.

- यहां से अपनी पसंद का स्टिकर पैक डाउनलोड करें.

इसके बाद आप इन स्टिकर्स को वॉट्सऐप में शेयर कर सकते हैं. आगे जानें वॉट्सऐप क्रिसमस स्टिकर्स को शेयर करने की प्रक्रिया:

- गूगल प्ले स्टोर से स्टिकर्स डाउनलोड करने के बाद स्टिकर ऐप को ओपन करें और ऐड बटन पर टैप करें. इससे ये वॉट्सऐप में ऐड हो जाएंगे.

- अब जिसके साथ आप स्टिकर शेयर करना चाहते हैं उस कॉन्टैक्ट के चैट विंडो में जाएं.  

- अब स्माइली आइकन पर क्लिक कर स्टिकर सेक्शन में जाएं.

- अब ऐड किए गए स्टिकर पैक को देखें और सेंड करने के लिए किसी भी स्टिकर पर टैप करें.

Advertisement
Advertisement