scorecardresearch
 

स्मार्टफोन में ऐसे करें मैसेज बैकअप, डिलीट हुआ मैसेज भी पा सकते हैं वापस

कई लोगों के लिए उनके स्मार्टफोन के मैसेज महत्वपूर्ण होते हैं जिसे डिलीट होने पर उन्हें काफी परेशानी का सामना करना होता है. हम उनके लिए डिलीट हुए टेक्स्ट मैसेज को वापस लाने के तरीके बताते हैं.

Advertisement
X
डिलीट हुए मैसेज ऐसे आएंगे वापस
डिलीट हुए मैसेज ऐसे आएंगे वापस

Advertisement

स्मार्टफोन में अक्सर ऐसा होता है जब गलती से महत्वपूर्ण मैसेज डिलीट हो जाते हैं. और जैसे बंदूक से निकली गोली वापस नहीं आती वैसे ही समझ लेते हैं कि मैसेज भी वापस नहीं आ सकते. ऐसा नहीं है, गोली वापस आए या नहीं लेकिन आपके डीलिटेड मैसेज जरूर वापस आ सकते हैं.

एंड्रॉयड गूगल प्ले स्टोर प कई एप्स मिल जाएंगे जो मैसेज रिकवर करने का दावा करते हैं. लेकिन इनमें से ज्यादातर एप्स मैलवेयर होते हैं जो आपके स्मार्टफोन को स्लो करते हैं.

MobiKin Doctor for Android
इस टूल को सबसे पहले अपने कंप्यूटर पर डाउनलोड करना होगा. ट्रायल वर्जन फ्री है, लेकिन फुल वर्जन के लिए आपको पैसे देने होंगे.

  • इसे डाउनलोड करने के बाद पहले ये देखना होगा कि आपका स्मार्टफोन सपोर्टेड है या नहीं. इसमें 2,000 से ज्यादा हैंडसेट का सपोर्ट है, यानी लगभग सभी बड़े ब्रैंड्स शामिल हैं.
  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन को कंप्यूटर से कनेक्ट करना होगा. इसके बाद आप इस सॉफ्टवेयर के जरिए सिर्फ SMS ही नहीं, बल्कि कई महत्वपूर्ण फाइल्स भी रिकॉवर कर सकते हैं. इसके जरिए मैसेज रिकवर करने में ज्यादा समय भी नहीं लगता.
  • इसकी खास बात यह है कि इसे Windows और Mac कंप्यूटर्स में इंस्टॉल किया जा सकता है.

SMS Backup & Restore
इसके जरिए आप मैसेज को हमेशा के लिए क्लाउड स्टोरेज पर सेव कर सकते हैं. इस एप को डाउनलोड करने के बाद आप इसके जरिए समय समय पर अपने मैसेज का बैकअप ले सकते हैं.

  • बैकअप किए गए मैसेज को आप किसी भी वक्त अपने स्मार्टफोन के इनबॉक्स में ला सकते हैं. गूगल प्ले स्टोर पर यह एप फ्री उपलब्ध है.
  • बैकअप लेते वक्त आपको ऑप्शन्स मिलेंगे. इसके जरिए आप बैकअप का स्पेस सेलेक्ट कर सकते हैं. यानी ड्रॉपबॉक्स, ईमेल और गूगल ड्राइव जैसे स्टोरेज स्पेस में बैकअप ले सकते हैं.

Advertisement
Advertisement