scorecardresearch
 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो असली है नकली ऐसे जानें

इंटरनेट पर वायरल हो रही फोटो कहां से आई है, इसकी जानकारी हासिल करना ज्यादा मुश्किल नहीं है. इस फीचर से पता लगाया जा सकता है...

Advertisement
X
इस फीचर से पता लग सकता है तस्वीर के असली या नकली होने का...
इस फीचर से पता लग सकता है तस्वीर के असली या नकली होने का...

Advertisement

इन दिनों सोशल मीडिया पर कई ऐसी फोटो वायरल होती हैं जिन्हें लोग सही समझ कर शेयर कर देते हैं. लोग इसकी प्रमाणिकता की जांच नहीं करते, जिसकी वजह से कई बार उन्हें लीगल नोटिस भी भेजे जाते हैं. कई बार गलत, नकली और फोटोशॉप की हुई तस्वीरें दंगे-फसाद की वजह भी बन जाती हैं.

वैसे, गूगल के पास असली और नकली फोटो पहचान करने का टूल है जिसे आम लोग भी यूज कर सकते हैं. यहां आपको यह पता चलेगा कि वो फोटो कहां कब की है और कहां से ली गई है.

हम आपको बताते हैं कि अगर आपको भी कोई ऐसी फोटो मिले जो आपको अटपटी लग रही है तो आप ऐसे उस फोटो की प्रमाणिकता की जांच कर सकते हैं.

ऐसे जानें फटो की डीटेल

  • इंटरनेट ब्राउजर में images.google.com टाइप करें.
  • अब सर्च बॉक्स के राइट में आपको एक कैमरा आइकन दिखेगा उस पर क्लिक करें
  • अपलोड इमेज पर क्लिक करें और जिस फोटो के बारे में जानकारी चाहिए, उसे सेलेक्ट करें. अब अगर इंटरनेट पर वो फोटो कहीं भी होगी, उसकी जानकारी आपको मिल जाएगी.
बिना डाउनलोड किए डायरेक्ट फेसबुक या किसी वेबसाइट से ऐसे जांच करें फोटो की प्रमाणिकता
  • वेबसाइट या फेसबुक पर किसी फोटो पर राइट क्लिक करें
  • यहां आपको Search Google for image ऑप्शन नजर आएगा, इसे क्लिक करें
  • आपके सामने उससे जुड़ी हुई फोटो होगी. और अगर इंटरनेट से लिया गया है तो उसका ऑरिजिन दिखेगा.

ऐसे करता है काम

  • इसे Reverse image search भी कहा जाता है.
  • इस तकनीक के जरिए गूगल सर्च किए गए फोटो के ऑरिजिन की जांच करता है. यानी जिस साइट से उस फोटो को लिया गया है, आपको उसके बारे में पता चलेगा.
  • उस फोटो से मिलते-जुलते दूसरे फोटोज भी दिखेंगे.

Advertisement
Advertisement