माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर अब आपकी प्रोफाइल भी वेरिफाई हो सकती है. इससे पहले तक अकाउंट वेरिफाई कराने के लिए कोई आवेदन नहीं करना होता था, ट्विटर खुद जाने माने लोगों और ऑर्गनाइजेशन्स का ट्विटर हैंडल वेरिफाई करता था.
कंपनी ने ऐलान किया है कि अब ट्विटर यूजर्स अपने प्रोफाइल को वेरिफाई कराने के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा. यह वेरिफिकेशन दो तरह का होगा- एक पर्सनल और दूसरा कंपनी का.
हालांकि ऐसा नहीं है कि किसी तमाम ट्विटर यूजर का एकाउंट वेरिफाई हो ही जाएंगे. क्योंकि कंपनी द्वारा जारी किए गए ऑनलाइ फॉर्म में आपको 500 शब्दों में यह बताना है कि ट्विटर आपका प्रोफाइल क्यों वेरिफाई करे. इसके अलावा यहां कम से कम दो ऐसे लिंक देने होंगे जिससे ट्विटर आपको पहचान सके. यानी जहां आपका जिक्र हो.
अगर आपको अपनी कंपनी का अकाउंट वेरिफाई कराना है तो इसके लिए भी ऐसा ही करना होगा. इसके लिए ट्विटर ने कुछ गाइडलाइन जारी किए हैं उस गाइडलाइन पर खरे उतरने वाले प्रोफाइल वेरिफाई हो सकते हैं.
1.87 लाख वेरिफाइड यूजर्स
आपको बता दें कि दुनिया भर में ट्विटर के 310 मिलियन से ज्यादा मंथली एक्टिव यूजर्स हैं. इनमें से सिर्फ 1 लाख 87 हजार वेरिफाईड ट्विटर एकाउंट्स हैं. फिलहाल यह साफ नहीं है कि कंपनी ने इस प्रोसेस को तमाम लोगों के लिए क्यों शुरू किया है. लेकिन गाइडलाइन से यह जाहिर है कि अभी भी ट्विटर पब्लिक फीगर, ब्रांड, पत्रकार, नेता, स्पोर्ट्स पर्सन, बिजनेस पर्सन और दूसरे हाई प्रोफाइल लोगों के ही अकाउंट वेरिफाई करेगा.