HP ने दुनिया का सबसे छोटा प्रिंटर DeskJet Ink Advantage 3700 लॉन्च किया. खास बात यह है कि इसे मोबाइल ऐप से भी कंट्रोल किया जा सकता है. यह बाजार में 7,176 रुपये में उपलब्ध होगा.
कंपनी ने यह दावा किया है कि यह प्रिंटर दूसरे इंकजेट ऑल-इन वन प्रिंटर्स से साइज का आधा है. यह प्रिंटर वाई-फाई से किसी भी मोबाइल से कनेक्ट किया जा सकता है. इसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और दूसरे सोशल अकाउंट्स से भी कनेक्ट करके प्रिंट्स लिए जा सकते हैं.
इस प्रिंटर के एक कार्टरेज से 480 पेज प्रिंट किए जा सकते हैं. HP ने कहा है, 'कार्टरेज 550 रुपये का आता है, यानी हर प्रिंट पर आपके सिर्फ एक रुपये ही खर्च होंगे.' घरों में प्रिंटर के बढ़ते यूज को देखते हुए HP को लगता है कि यह कॉम्पेक्ट प्रिंटर पुराने और नए दोनों यूजर्स को आकर्षित करेगा.
HP के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव श्रीवास्तव का कहना है, 'यह प्रिंटर सुविधा, स्टाइल, टेक्नोलॉजी सबके हिसाब से बेहतर है. इससे हमारे ग्राहकों को बहुत अच्छा एक्सपीरियंस मिलेगा.'