पर्सनल कंप्यूटर की दुनिया में अग्रणी कंपनी HP अब टैबलेट कंप्यूटिंग में अपनी पकड़ बनाना चाहती है. इस कड़ी में अमेरिकी कंपनी ने हाल ही दो नए विंडोज टैबलेट को लॉन्च किया है. Stream 7 और Stream 8 के नाम से लॉन्च ये दोनों टैबलेट विंडोज 8.1 पर बेस्ड हैं. इनकी कीमत 99 डॉलर यानी लगभग 6,000 रुपये के बराबर है.
दोनों टैबलेट Intel एटम क्वॉड कोर प्रोसेसर और 8 इंच डिस्पले से लैस हैं, जिसका रिजॉल्यूशन 1280x800 पिक्सल है. टैबलेट में 1 जीबी रैम के साथ आ रहा है, जबकि इंटरनल स्टोरेज 32 जीबी है. दोनों ही टैबलेट के साथ 60 मिनट प्रति माह Skype मुफ्त है.
इसके अलावा यह वन ड्राइव पर 1टीबी फ्री स्टोरेज की भी सुविधा देता है. अमेरिका में दोनों ही टैबलेट की बिक्री नवंबर महीने से शुरू हो जाएगी.