अमेरिकी मल्टिनेशनल टेक्नॉलोजी दिग्गज एचपी एक अनोका हाई एंड गेमिंग डेस्कटॉप Omen X पेश किया है. इसे अनोखा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि यह देखने में डेस्कटॉप की तरह बिल्कुल भी नहीं लगता. क्यूब की तरह दिखने वाले इस कंप्यूटर के स्पेसिफिकेशन दमदार हैं.
यह डेस्कटॉप के पावरफुल होने का अंदाजा आप इस बात से लगाया जा सकता है कि इसमें 4K और वर्चुअल रियलिटी गेम्स खेले जा सकते हैं. आपको बता दें कि साधारण लैपटॉप में आप 4K और वर्चुअल रियलिटी तो दूर आप फुल एचडी गेम तक नहीं खेल सकते हैं.
क्यूब शेप वाले इस डेस्कटॉप के कई फायदे हैं. इसमें कई चैंबर्स बने हैं जिसमें कंप्यूटर्स के अलग अलग कॉम्पोनेंट्स लगे हुए हैं. खास बात यह है कि अगल चैंबर्स की वजह से इसमें कूलिंग भी बनी रहेगी.
पावरफुल स्पेसिफिकेशन
अब आपको इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में बताते हैं. इस डेस्कटॉप के बेस वैरिएंट में इंटेल का सबसे एडवांस प्रोसेसर यानी i7 Skylake लगाया गया है. इसके अलावा इसमें 8GB रैम और 2TB का हार्ड डिस्क लगा है, साथ ही इसमें 256GB की एसएसडी मेमोरी भी दी गई है.