scorecardresearch
 

एचपी ने लॉन्‍च किए वॉयस टैब Slate6, Slate7

एचपी की ब्रांड एम्‍बेस्‍डर और बॉलीवुड अदाकारा दीपिका पादुकोण ने दो वॉयस टैब स्‍लेट 6 और स्‍लेट 7 लॉन्‍च किए.

Advertisement
X
वॉयस टैब पेश करतीं दीपिका
वॉयस टैब पेश करतीं दीपिका

एचपी की ब्रांड एम्‍बेस्‍डर और बॉलीवुड अदाकारा दीपिका पादुकोण ने दो वॉयस टैब स्‍लेट 6 और स्‍लेट 7 लॉन्‍च किए.

Advertisement

एचपी के नए नवेले वॉयस टैब स्‍लेट 6 की कीमत 23,700 रुपये रखी गई है जबकि स्‍लेट 7 की कीमत 17,300 रुपये रखी गई है. इन दोनों टैब्‍स के जरिए आप नेट सर्फिंग करने के अलावा वॉयस कॉलिंग की भी सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

एचपी स्लेट वॉयस टैब सीरीज एंड्रॉयड 4.2 जेलीबीन पर ऑपरेट करता है. यह डुअल सिम फीचर को सपोर्ट करता है. छह इंच के स्‍लेट 6 और सात इंच के स्‍लेट 7 में फ्रंट और रियर एचडी कैमरा हैं.

इन वॉयस टैब्‍स में 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मेमरी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक एक्सपैंड किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement