scorecardresearch
 

HP ने लॉन्च किया Chromebook 11 G5, कीतम 189 डॉलर से शुरू

एचपी ने बजट लैपटॉप लॉन्च किया है जिसमें 12  घंटे की बैटरी बैकअप मिलेगी. इसके एक मॉडल में टच स्क्रीन भी दिया गय है.

Advertisement
X
HP Chromebook
HP Chromebook

Advertisement

अमेरिकी कंपनी एचपी ने $189 (लगभग 12,824 रुपये) की शुरुआती कीमत के साथ बजट क्रोमबुक लैपटॉप लॉन्च किए हैं. Chromebook 11 G5 में गूगल क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है जो इसकी खासियतों में से एक है.

इस लैपटॉप की दूसरी खासियत यह है कि एक फुल चार्ज करके आप इसपर 12 घंटे तक काम कर सकते हैं. आमतौर पर लैपटॉप में बैटरी कम होते हैं जिससे लोगों को काफी समस्या होती है. इसका एक मॉडल टच स्क्रीन वाला भी है जिसके जरिए एंड्रॉयड एप यूज करने में काफी आसानी होगी.

ये हैं इसके स्पेसिफिकेशन्स
इस लैपटॉप में Celeron N3060 प्रोसेसर और TrueVision HD वेबकैम दिया गया है. इसमें 2GB/4GB रैम के साथ 16GB और 32GB की इंटरनल मेमोरी का ऑप्शन दिया गया है. यह दो स्क्रीन साइज में उपलब्ध होगा- एक में 11.6 इंच एचडी स्क्रीन होगी जबकि दूसरे में इतनी ही साइज की स्टैंडर्ड स्क्रीन होगी.

Advertisement

टच स्क्रीन वाले मॉडल का वजन 1.13 किलोग्राम है यह 11 घंटे का बैकअप देगा, जबकि बिना टच वाले मॉडल का वजन 1.18 किलोग्राम है. इसे फुल चार्ज करके 12 घंटे से ज्यादा चलाया जा सकता है. दोनों मॉडल में यूएसबी 3.0 पोर्ट के साथ एक इयरफोन जैक दिए गए हैं.

फिलहाल इस क्रोमबुक में एंड्रॉयड एप नहीं चलेंगे लेकिन इस साल के आखिर तक कंपनी नए क्रोमबुक में गूगल प्ले स्टोर का सपोर्ट देगी. फिलहाल इसके भारत लॉन्च की कोई जानकारी नहीं है.

Advertisement
Advertisement