HTC ने भारत में One A9 लॉन्च किया है जो दिखने में एप्पल के नए आईफोन 6S
जैसा लगता है. कंपनी के मुताबिक में 'स्टेट ऑफ द आर्ट' कैमरा, स्क्रीन और
ऑडियो जैसे फीचर्स हैं जो इसे मौजूदा प्रोडक्ट्स में बेहतरीन बनाते हैं.
इस फोन के साथ कंपनी ने सेल्फी लवर्स के लिए 4 मेगापिक्सल अल्ट्रापिक्सल सेल्फी कैमरे के साथ HTC Desire 828 भी लॉन्च किया है.
एचटीसी के इंडिया हेड फैसल सिद्दिकी ने कहा, 'हम इन फोन के बाजार में आने से कुछ समय पहले ही इनकी कीमत तय करेंगे क्योंकि इसके लिए कई चीजों को ध्यान में रखना होता है.'
140 ग्राम वाले HTC A9 में 3GB रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 617 प्रोसेसर लगा है जिसकी इंटरनल मेमोरी 32GB है. साथ ही इसमें 5 इंच की फुल एचडी एमोलेड स्क्रीन दी गई है.
फोटोग्राफी के लिए इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टैब्लाइजेशन के साथ 13 मेगापिक्सल रियर और 4 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसे कंपनी ने अल्ट्रापिक्सल बताया है. इसमें एंड्रॉयड का नया वर्जन मार्शमैलो दिया गया है.
स्पैसिफिकेशन