scorecardresearch
 

HTC ने लीक किया गूगल Nexus 9 टैब का लुक

इसे बाजार का जोर कहें या समय की मांग. प्रतिस्‍पर्धा के दौर पर आगे बढ़ने की कवायद हर ओर है. इसी कड़ी में HTC ने गूगल टैबलेट के नए अवतार Nexus 9 के लुक और फीचर्स का खुलासा कर दिया है. यह दिलचस्‍प है, क्‍योंकि आधि‍कारिक तौर पर HTC ही Nexus 9 टैब का निर्माण भी कर रही है.

Advertisement
X
Google Nexus 9 tablet
Google Nexus 9 tablet

इसे बाजार का जोर कहें या समय की मांग. प्रतिस्‍पर्धा के दौर पर आगे बढ़ने की कवायद हर ओर है. इसी कड़ी में HTC ने गूगल टैबलेट के नए अवतार Nexus 9 के लुक और फीचर्स का खुलासा कर दिया है. यह दिलचस्‍प है, क्‍योंकि आधि‍कारिक तौर पर HTC ही Nexus 9 टैब का निर्माण भी कर रही है.

Advertisement

नेक्‍सस 9 को लेकर यह खुलासा ऐसे समय हुआ है जब 8 अक्‍टूबर को ही HTC One (M8) न्‍यूयॉर्क में लॉन्‍च होने वाला है. जाहिर तौर पर यह प्रतिस्‍पर्धा ही है और इसके लिए जिस प्‍लेटफॉर्म का इस्‍तेमाल किया गया है उसका नाम है यूपीलीक्‍स. बताया जाता है कि गूगल नेक्‍सस 9 के साथ ही अपने स्‍मार्टफोन सेग्‍मेंट के नए मॉडल Nexus 6 को भी शोकेस करेगा,‍ जिसे फिलहाल मोटोरोला शामू के नाम से जाना जा रहा है.

बहरहाल, Nexus 9 के फीचर्स की बात करें तो इसमें Nvidia Tegra K1 64-bit processor लगा होगा और यह एंड्रॉयड के नए वर्जन एंड्रॉयड L पर आधारित होगा. किटकैट के बाद एंड्रॉयड के नए वर्जन को फिलहाल L का नाम दिया गया है, जो संभवत: लॉलीपॉप के नाम से जाना जाएगा.

नेक्‍सस 9 में 8.9 इंच का HD डिस्‍प्‍ले होगा. इसके अलावा इसमें 16GB और 32GB इंटरनल स्‍टोरेज के साथ ही गूगल ड्राइव पर दो साल के लिए 100GB स्‍टोरेज की सुविधा दी जाएगी. इस प्रीमियम टैबलेट में 3GB रैम लगा होगा, जो इसे बेहतरीन प्रोसेसिंग स्‍पीड देगा.

Advertisement
Advertisement