HTC का नया फोन अगले महीने 25 तारीख को लंदन और न्यूयॉर्क में लॉन्च हो जाएगा. इसके बारे में आधिकारिक रूप से उपलब्ध जानकारी बस इतनी सी है. हालांकि अब तक आई खबरों से इस फोन के बारे में बहुत कुछ पता चल चुका है. इस फोन का नाम HTC M8 बताया जा रहा है, जिसमें बहुत सारे नए फीचर्स हैं. इसकी कीमत का खुलासा भी नहीं हुआ है.
हालांकि ये फोन बाजार में 'HTC वन 2' के नाम से बिकेगा. यह फोन सैमसंग गैलेक्सी एस 5 को टक्कर देगा. अभी तक इसकी लॉन्चिंग की तारीख तय है. इसके अलावा सब लीक हुई खबरें हैं.
ये खासियतें होंगी HTC के नए स्मार्टफोन M8 में-
डिस्प्ले- स्क्रीन का साइज 5 इंच, 1080 पिक्सल डिस्प्ले
रैम- 2 जीबी
ऑपरेटिंग सिस्टम- एंड्रॉयड 4.4 सेंस 6.0 यूआई
प्रोसेसर- स्नैपड्रैगन 800 चिपसेट
टचस्क्रीन- मल्टीटच सुविधा के साथ, ग्राफिक प्रोसेसर भी
बिल्ट-इन स्टोरेज- 16 जीबी
नई तकनीक- अल्ट्रापिक्सल टेक्नॉलजी, फोन में पीछे की तरफ दो कैमरा, डुअल एलईडी ट्रू-टोन फ्लैश
रंग- सिल्वर, ग्रे, गोल्ड
कीमत- बाजार में कंपीटिशन को देखते हुए कीमत तय होगी.