ताइवान की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी एचटीसी ने आज कहा कि उसने फिनलैंड की फोन कंपनी नोकिया के साथ बौद्धिक संपदा अधिकार और तकनीक के क्षेत्र में सहयोग का समझौता किया है.
इससे दोनों कंपनियों के बीच बौद्धिक संपदा अधिकार को लेकर सभी लंबित मामले समाप्त हो जाएंगे. एचटीसी ने एक बयान में कहा कि इस समझौते के तहत वह फिनलैंड की कंपनी नोकिया को कुछ भुगतान करेगी और दोनों कंपनियां आपस में एचटीसी के एलटीई 4जी नेटवर्क के पेटेंट में सहयोग करेंगी.
नोकिया भी एचटीसी को और अधिक लाइसेंस की पेशकश करेगी.
बयान में कहा गया है कि दोनों कंपनियां तकनीक के क्षेत्र में और अधिक सहयोग की संभावना तलाश करेंगी. समझौते की शर्तो को गोपनीय रखा गया है.