हुवेई ने भारत में अपने ऑनर सब ब्रांड के एक वॉयस कॉलिंग टैबलेट लॉन्च किया है. Honor T1 7.0 टैब की कीमत 6,999 रुपये है और इसे फ्लिपकार्ट से सिल्वर कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है.
यह 3G कॉलिंग टैब है जिसमें यूजर्स एक माइक्रो सिम लगा सकते हैं. 3G के अलावा इसमें दूसरे कनेक्टिविटी ऑप्शन्स जैसे, GPRS और EDGE भी हैं.
7 इंच स्क्रीन वाले इस टैबलेट में 1.2GHz क्वाडकोर Spreadtrum प्रोसेसर के साथ 1GB रैम दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 16GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 32GB तक किया जा सकता है.
बेसिक फोटोग्राफी के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल रियर और 2 मेगापिक्सल ही फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें एंड्रॉयड के पुराने वर्जन 4.4.2 किटकैट पर बनाया गया कंपनी का अपना ओएस Emotion UI 3.0 दिया गया है.
इसकी बैट्री 4,100mAh की है, और कंपनी का दावा है कि इसे फुल चार्ज करके लगातार 12 घंटे तक वीडियो चलाया जा सकता है. इसके अलावा यह 300 घंटे की स्टैंडबाइ बैकअप भी देगी.