scorecardresearch
 

हुआवेइ ने भारत में लॉन्‍च किया फैबलेट Ascend Mate

चीन की हुआवेइ टेलीकम्यूनिकेशंस ने भारत में अपना पहला फैबलेट ऐसेंड मेट (Ascend Mate) लॉन्‍च किया. 6.1 इंच के इस फैबलेट की कीमत 24900 रुपये रखी गई है. कंपनी इससे पहले भारत में अपने कुछ सस्‍ते स्‍मार्टफोन भी पेश कर चुकी है.

Advertisement
X

चीन की हुआवेइ टेलीकम्यूनिकेशंस ने भारत में अपना पहला फैबलेट ऐसेंड मेट (Ascend Mate) लॉन्‍च किया. 6.1 इंच के इस फैबलेट की कीमत 24900 रुपये रखी गई है. कंपनी इससे पहले भारत में अपने कुछ सस्‍ते स्‍मार्टफोन भी पेश कर चुकी है.

Advertisement

Ascend Mate को इस साल के शुरू में लास वेगास के कंज्‍यूमर इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स शो में पहली बार लॉन्‍च किया गया था, तब साइज से लिहाज से Ascend Mate फैबलेट्स में सबसे बड़ा था. लेकिन अब सैमसंग ने अपने मेगा सिरीज के कई फोन लॉन्‍च कर दिए हैं, जिसमें 6.3 इंच का फोन भी शामिल है.

Ascend Mate में कॉर्निंग गोरिल्‍ला ग्‍लास डिस्‍प्‍ले है, जिसका रिजॉल्‍यूशन 1280x720 पिक्‍सल है. इसकी मोटाई 9.9 मिलीमीटर है जब‍कि इसका वजन 198 ग्राम है.

1.5 GHz के क्‍वाड कोर प्रोसेसर से लैस इस फैबलेट में 2 GB की रैम है. यह एंड्रॉयड के 4.1 जेलीबीन ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर चलता है. इसमें 8 मेगापिक्‍सल का ऑटोफोकस कैमरा है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें DLNA, Huawei Air Sharing, ब्‍लूटूथ और वाईफाई डाइरेक्‍ट जैसे फीचर दिए गए हैं. यही नहीं इसमें 4050mAh की बैटरी लगी है.

Advertisement

उधर, हुआवेइ ने अगले छह महीने में भारत में 10 लाख स्मार्टफोन की बिक्री का लक्ष्य रखने के साथ मंगलवार को कहा कि वह प्रचार और खुदरा क्षेत्र में अपनी मौजदगी बढ़ाने के लिए 175 करोड़ रपए का निवेश करेगी.

हुआवेइ के अध्यक्ष (भारतीय कारोबार) विक्टर शैन ने अपने मंहगे फैबलेट (फोन और टैबलेट) को पेश करने के मौके पर कहा, ‘हम भारत में अपने मोबाइल उपकरण के कारोबार से होने वाली आय के 8 से 10 फीसदी के बराबर निवेश करेंगे. 2012 में भारत से 30 करोड़ डॉलर की आय हुई.’ चीन की इस कंपनी ने अगले 6 महीने में 10 लाख स्मार्टफोन बेचने का लक्ष्य रखा है.

Advertisement
Advertisement