scorecardresearch
 

MWC 2018: Huawei ने लॉन्च किया MateBook X Pro

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 में Huawei ने अपना नया नोटबुक MateBook X Pro लॉन्च कर दिया है. कंपनी के दावे के मुताबिक, ये दुनिया का पहला फुलव्यू टचस्क्रीन नोटबुक है. इसमें 91 फीसदी स्क्रीन टू बॉडी रेशियो दिया गया है. इसकी शुरूआती 1499 Euros (लगभग 1,19,257 रुपये) रखी गई है.

Advertisement
X
MateBook X Pro
MateBook X Pro

Advertisement

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 में Huawei ने अपना नया नोटबुक MateBook X Pro लॉन्च कर दिया है. कंपनी के दावे के मुताबिक, ये दुनिया का पहला फुलव्यू टचस्क्रीन नोटबुक है. इसमें 91 फीसदी स्क्रीन टू बॉडी रेशियो दिया गया है. इसकी शुरूआत 1499 Euros (लगभग 1,19,257 रुपये) रखी गई है.  

3K डिस्प्ले वाले इस नोटबुक में Nvidia MX150 GPU के साथ Intel का 8th जेनरेशन Core i7 प्रोसेसर दिया गया है और ये माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 10 पर चलता है. इसे सैंडब्लास्ट फिनिश में मेटल यूनिबॉडी डिजाइन वाला बनाया गया है. इसके पावर बटन में एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है. साथ ही इसमें ट्विटर्स और सबवूफर्स के साथ क्वॉड स्पीकर सेटअप भी मौजूद है.

MateBook X Pro का वजन 1.3 किलोग्राम है और ग्राहकों को ये दो कलर ऑप्शन- स्पेस ग्रे और मिस्टिक सिल्वर में उपलब्ध होगा. एक खास फीचर की बात करें तो Huawei ने वेबकैम को MateBook X Pro के की-बोर्ड में ही सेटअप किया है.

Advertisement

कनेक्टिविटी के लिहाज से इस लैपटॉप में Thunderbolt 3 दिया गया है जो 4K डिस्प्ले, ग्राफिक्स कार्ड और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है. कंपनी के दावे के मुताबिक इस लैपटॉप को 30 मिनट में 6 घंटे तक उपयोग करने के लिए चार्ज किया जा सकता है. इसके अलावा Huawei ने इंस्टैंट ट्रांसलेशन के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ साझेदारी भी की है. 

Advertisement
Advertisement