चीनी इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज Huawei ने अपने नए स्मार्ट स्क्रीन X65 को लॉन्च कर दिया है. ये एक 65-इंच OLED स्मार्ट टीवी है. इसे चीन में लॉन्च किया गया है और ये हाई-एंड फीचर्स वाला प्रीमियम प्रोडक्ट है. इसकी कीमत CNY 24,999 (लगभग 2,70,000 रुपये) रखी गई है. इसकी खास बात ये है कि इसमें पॉप-अप कैमरा दिया गया है.
Huawei Smart Screen X65 एक 65-इंच OLED TV है, जिसमें HDR10 का सपोर्ट दिया गया है. इस टीवी की पिक ब्राइटनेस 1,000 nits है और इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. इसमें 14-स्पीकर अंडर-डिस्प्ले साउंड सिस्टम मौजूद है. इसमें से 6 फुल रेंज ड्राइवर्स, 6 ट्विटर्स और 2 वूफर्स हैं.
ये भी पढ़ें: कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए Facebook लेकर आ रहा है Campus फीचर
इस टीवी में Honghu 898 प्रोसेसर दिया गया है और ये कंपनी के अपने HarmonyOS पर चलता है. इसमें 6GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. आमतौपर पर स्मार्ट टीवी मॉडलों में इतनी इंटरनल मेमोरी नहीं दी जाती है. यानी इस मेमोरी का उपयोग ऐप्स और ऐप डेटा के अलावा भी किया जा सकेगा.
सबसे खास बात ये है कि इसमें पॉप-अप कैमरा भी दिया गया है, इससे यूजर्स टीवी को वीडियो कॉलिंग के लिए इस्तेमाल कर पाएंगे. साथ ही इसका यूज कैमरा बेस्ड ऐप के लिए भी हो सकेगा. फिलहाल ये साफ नहीं है कि क्या कंपनी इसे भारत समेत बाकी बाजारों में उतारेगी या इस डिवाइस को चीन तक ही सीमित रखा जा जाएगा.