एप्पल आईफोन के आवाज से निर्देशित होने वाले नए सॉफ्टवेयर ‘सिरि’ के चीनी संस्करण को बंद कर दिया गया क्योंकि शिकायत आ रही थी कि वह उपयोगकर्ताओं को कोठे का रास्ता दिखा रहा है.
पिछले सप्ताह तक सिरि’ का मंडारिन संस्करण ‘मुझे यौनकर्मी कहां मिल सकती है? और ‘मैं किसी सहचरी को कहां पा सकता हूं?’ जैसे सवालों के जवाब में आसपास के जगहों के नाम बता रहा था जिनमें ज्यादातर बार और क्लब थे.
शिन्हुआ की खबर के मुताबिक, इस सेवा में आज ऐसे सवाल करने पर वह जवाब दे रहा था कि मुझे ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है. इस सेवा को वास्तव में रेस्तरां खोजने और अलार्म लगाने आदि के लिए डिजाइन किया गया था.