ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस फर्म आईडीसी का दावा है कि घरेलू कंपनी आईबॉल भारतीय बाजार की नंबर वन टैबलेट कंपनी बन गई है. आईबॉल ने इस रेस में सैमसंग को पछाड़ दिया है.
आंकड़ों के अनुसार मुंबई की आईबॉल ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 9.6 लाख टैबलेट बेचे और उसकी बाजार भागीदारी 15.6 प्रतिशत रही. तीसरी तिमाही में सैमसंग की बाजार भागीदारी 22.2 प्रतिशत से घटकर 12.9 प्रतिशत रह गई. इसके अनुसार, आईबॉल तिमाही में तेजी से नंबर एक पर आ गई.
2013 की चौथी तिमाही में उसकी बाजार हिस्सेदारी 4.5 प्रतिशत थी. जुलाई-सितंबर की तिमाही में 10.6 फीसदी बाजार भागीदारी के साथ कंपनी सैमसंग और माइक्रोमैक्स के बाद तीसरे नंबर पर थी.
गौरतलब है कि स्मार्टफोन बाजार में हिस्सेदारी को लेकर अलग अलग रिपोर्ट आ रही हैं. अनुसंधान फर्म काउंटरप्वाइंट और जीएफके ने सैमसंग को भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एक नंबर पर बताया है. वहीं, कैनालिस की एक सर्वे के अनुसार 2014 की चौथी तिमाही में माइक्रोमैक्स ने 22 प्रतिशत भागीदारी के साथ सैमसंग को पछाड़ दिया है.