iBall ने फिंगरप्रिंट सेंसर वाला टैबलेट Slide Bio-Mate लॉन्च किया है. फिलहाल इसे कंपनी की वेबसाइट पर दर्ज किया गया है. आने वाले दिनों में इसे 7,399 रुपये में ई-कॉमर्स वेबसाइट्स और ऑफलाइन स्टोर्स पर बेचा जा सकता है.
8 इंच IPS डिस्प्ले वाले इस टैबलेट में 1.3GHz क्वाडकोर प्रोसेसर और 1GB रैम के साथ 8GB इंटरनल मेमोरी दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ा कर 32GB तक किया जा सकता है.
एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलने वाले इस डिवाइस में दो सिम लगाए जा सकते हैं. यानी यह कॉलिंग टैबलेट है जिसमें बिल्ट इन रिसीवर दिया गया है तो आपको कॉलिंग के लिए अलगे से इयरफोन लगाने की जरूरत नहीं होगी.
बेसिक फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल ऑटोफोकस रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसके कैमरे में फेस ब्यूटी, मोशन ट्रैक मोड, लाइव फोटो, फेस डिटेक्शन और जिरो शटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3G, GPS, A/GPS, वाईफाई, ब्लूटूथ और यूएसबी जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं. इसकी बैट्री 4,300mAh की है और कंपनी का दावा है कि यह 5 घंटे का वीडियो प्लेबैक बैकअप और 25 घंटे की टॉकटाइम बैकअप देगी.