scorecardresearch
 

iBall का नया टैबलेट लॉन्च, करेगा आधार वेरिफिकेशन

iBall ने भारत में अपने मौजूदा टैबलेट पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए एक नया मॉडल iBall Slide Imprint 4G लॉन्च किया है. इस टैब की सबसे बड़ी खूबी इसमें मौजूद इंटीग्रेटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है. इसे लेकर कंपनी का दावा है कि ये सबसे सेफ बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन है. iBall का ये नया टैब आधार ऑथेंटिकेशन के लिए STQC सर्टिफाइड है.

Advertisement
X
iBall Slide Imprint 4G
iBall Slide Imprint 4G

Advertisement

iBall ने भारत में अपने मौजूदा टैबलेट पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए एक नया मॉडल iBall Slide Imprint 4G लॉन्च किया है. इस टैब की सबसे बड़ी खूबी इसमें मौजूद इंटीग्रेटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है. इसे लेकर कंपनी का दावा है कि ये सबसे सेफ बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन है. iBall का ये नया टैब आधार ऑथेंटिकेशन के लिए STQC सर्टिफाइड है.

इसमें दिया गया फिंगरप्रिंट स्कैनर केवल स्कैनिंग और डेटा रिकॉर्डिंग में मदद नहीं करेगा, बल्कि किसी व्यक्ति की पहचान भी करेगा. आपको बता दें ये स्टैंडर्ड फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं है, यानी यूजर्स इस फिंगरप्रिंट स्कैनर की मदद से डिवाइस को अनलॉक नहीं कर पाएंगे. कंपनी ने जानकारी दी है कि Slide Imprint 4G का उपयोग बैंक, सरकारी ऑफिस, RTO, एजुकेशन, सेल्स ऑटोमेशन और B2B में किया जा सकेगा, जहां आधार ऑथेंटिकेशन की जरूरत पड़ती है.

Advertisement

यानी इसे एक तरह से आधार वेरिफिकेशन डिवाइस कह सकते हैं, जो आमतौर पर आधार कार्ड बनाने वाले सेंटर्स पर मौजूद होता है. ये एक रग्ड डिजाइन वाला टैब है. यानी ये छोटे-मोटे झटके सह सकता है. इस टैब में 22 क्षेत्रीय भाषाओं का सपोर्ट दिया गया है, साथ ही ये STQC- सर्टिफाइड आइरिस स्कैनर के साथ भी उपलब्ध है.

ग्राहकों के लिए ये टैब ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध रहेगा और कंपनी ने इसकी कीमत 18,999 रुपये रखी है. साथ ही आपको बता दें इसका एक वेरिएंट 11,999 रुपये में भी उपलब्ध होगा, जिसमें इंटीग्रेटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं दिया गया है.

iBall Slide Imprint 4G के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (माइक्रो) सपोर्ट वाला ये टैब एंड्रॉयड 7.0 नूगट पर चलता है. इसमें 7-इंच HD (600x1024 पिक्सल) IPS डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 1GB रैम के साथ 64-bit 1.3GHz क्वॉड-कोर ARM Cortex-A53 प्रोसेसर मौजूद है. साथ ही इसका 2GB रैम वेरिएंट भी पेश किया गया है.

फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में LED फ्लैश और ऑटोफोकस के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. वहीं इसके फ्रंट में भी LED फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. इसकी इंटरनल मेमोरी 8GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसका 16GB स्टोरेज वेरिएंट भी विकल्प के तौर पर मौजूद रहेगा.

Advertisement

कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G VoLTE, ब्लूटूथ 4.1, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, GPS/ AGPS, माइक्रो-HDMI, माइक्रो-USB, USB 2.0, FM रेडियो और एक 3mm हेडफोन जैक का सपोर्ट मौजूद है. इसकी बैटरी 5000mAh की है.

Advertisement
Advertisement