scorecardresearch
 

फेसबुक पर बग रिपोर्ट करने में भारत आगे

फेसबुक के बग बाउंटी कार्यक्रम के तहत पिछले साल बग रिपोर्ट करने वालों में भारत पहले नंबर पर रहा. देश में फेसबुक के करीब 9.3 करोड़ उपयोगकर्ता हैं.

Advertisement
X

फेसबुक के बग बाउंटी कार्यक्रम के तहत पिछले साल बग रिपोर्ट करने वालों में भारत पहले नंबर पर रहा. देश में फेसबुक के करीब 9.3 करोड़ उपयोगकर्ता हैं.

Advertisement

कैलीफोर्निया स्थित मुख्यालय वाली कंपनी फेसबुक ने बताया कि 2013 के दौरान उसे कुल 14,763 प्रविष्ठियां मिलीं, जिनमें से 687 बग वैध व पुरस्कार योग्य पाए गए.

बग किसी सॉफ्टवेयर या हार्डवेयर में कमी या दिक्कत है, जिससे कोई प्रोग्राम खराब हो जाता है. यह आमतौर पर साफ्टवेयर में द्वंद्व के कारण होता है.

उल्लेखनीय है कि दुनियाभर में फेसबुक के 1.2 अरब उपयोगकर्ता हैं. कंपनी ने पिछले साल बग रिपोर्ट पता करने के लिए शोध कार्य में 15 लाख डॉलर खर्च किए हैं.

सबसे ज्यादा 136 बग भारत से रिपोर्ट किए गए, जिसके लिए उन्हें करीब 1,353 डॉलर का पुरस्कार दिया गया.

Advertisement
Advertisement