भारत में फिलहाल अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा फेसबुक यूजर्स हैं और इस साल भारत में इस सोशल नेटवर्किंग साइट से जुड़ने वालों की संख्या में सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ोतरी होगी. यह बात अनुसंधान कंपनी ईमार्केटर ने कही. ईमार्केटर का अनुमान है कि इस साल भारत में फेसबुक उपयोक्ताओं की संख्या में 40 फीसदी का इजाफा होगा.
उसके अनुमान के मुताबिक, इस साल के अंत तक भारत में फेसबुक का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या 10.89 करोड़ हो जाएगी. 2013 में यह आंकड़ा 7.78 करोड़ का था. ईमार्केटर का अनुमान है कि 2015 तक भारत में फेसबुक का इस्तेमाल करने वालों की संख्या 13.63 करोड़ और 2018 में 21.12 करोड़ हो जाएगी.