मोबाइल फोन के बैटरी को चार्ज करना अब केवल 20 सेकेंड की बात रह जाएगी. भारतीय अमेरिकी मूल की 18 साल की ईशा ने एक ऐसा उपकरण तैयार किया है जिससे मोबाइल फोन 20 सेकंड में चार्ज हो सकेंगे.
कैलिफोर्निया की ईशा खरे को इस खोज के लिए इंटेल फाउंडेशन के यंग साइंटिस्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. ईशा का यह उपकरण मोबाइल फोन की बैटरियों में लगाया जा सकेगा जिससे बैटरी 20-30 सेकंड में चार्ज हो सकेगी.
एनबीसी न्यूज की खबर के अनुसार इस लघु उपकरण में काफी ऊर्जा होती है और इससे बैटरी तुरंत चार्ज हो सकती है तथा लंबे समय तक बैटरी काम कर सकती है.
इस खोज के लिए ईशा को 50 हजार अमेरिकी डालर का इनाम मिला है.