scorecardresearch
 

Windows 10 ओएस वाला 2 इन 1 लैपटॉप भारत में लॉन्च

10,999 रुपये में विंडोज 10 ओएस पर चलने वाला 2 इन 1 लैपटॉप लॉन्च  हुआ है. इसके साथ एक कीबोर्ड दिया जाएगा जिसे आसानी से लगाया और निकाला जा सकता है.

Advertisement
X
Penta T Pad
Penta T Pad

Advertisement

स्वदेशी कंपनी पेंटल टेक्नॉलोजी ने 10,999 रुपये में Windows 10 बेस्ड 2 इन 1 लैपटॉप लॉन्च किया है. इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट शॉपक्लूज से खरीदा जा सकता है. कंपनी इसके साथ 3G डोंगल भी देगी जिसमें एयरसेल का सिम लगाकर छह महीने फ्री इंटरनेट यूज कर सकेंगे.

10.1 इंच आईपीएस डिस्प्ले वाले इस टैबलेट में 1.4GHz इंटेल एटम क्वाड कोर प्रोसेसर के साथ 2GB रैम दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 256G बढ़ा सकेंगे.

बेसिक फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल रियर और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस 2 इन 1 टैब में कनेक्टिविटी के लिए 3G सहित ब्लूटूथ, वाईफाई, माइक्रो यूएसबी और एचडीएमआई जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

इस टू इन वन टैबलेट में माइक्रोसॉफ्ट के नए वर्जन का ऑपरेटिंग सिस्टम Windows 10 दिया गया है. इसके अलावा इसमें कुछ प्री लोडेड एप भी दिए गए हैं. इनमें स्काइप, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस और वन ड्राइव शामिल हैं.

Advertisement

इसकी बैट्री 7,000mAh की है. कंपनी का दावा है कि यह 5 से 7 घंटे तक का बैट्री बैकअप देगा. आपको बता दें कि बाजार में इस प्राइज रेंज का माइक्रोमैक्स का कैनवस लैपटैब भी उपलब्ध है. हाल ही में Acer ने भी भारत में एक बजट लैपटॉप लॉन्च किया है.

Advertisement
Advertisement