अगर आपको स्मार्ट टीवी का शौक है और इसके लिए ज्याजा पैसे नहीं लगाना चाहते तो आपके लिए यह खास है. स्वदेशी टेलीवीजन कंपनी Vu ने बजट स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है जिसकी कीमत 20,000 रुपये है. इस टीवी के 4 मॉडल हैं.
32 इंच एचडी स्मार्ट टीवी की कीमत 20,000 रुपये, 40 इंच फुल एचडी की कीमत 30,000 रुपये, 50 इंच फुल एचडी टीवी की कीमत 42,000 रुपये और 55 इंच फुल एचडी स्मार्ट टीवी की कीमत 52,000 रुपये है. इन्हें कस्टमर्स ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं.
इस स्मार्ट टीवी में स्टैंडर्ड स्मार्ट टीवी जैसे ही फीचर्स हैं. इसकी खासियत इसमें दिया गया स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर है. इसके जरिए इसमें दिए गए ब्राउजर से इंटरनेट ब्राउजिंग की जा सकती है. इसके अलावा स्मार्टफोन स्क्रीन को मिरर की तरह इस पर यूज किया जा सकता है.