scorecardresearch
 

यह स्मार्ट बल्ब बनाएगा आपकी जिंदगी को आसान, कीमत 1,499 रुपये

भारतीय स्टार्टअप Cube26 ने ब्लूटूथ स्मार्ट बल्ब IOTA Lite लॉन्च किया है जिसे स्मार्टफोन से कंट्रोल किया जा सकता है. इस 7W के बल्ब iota की कीमत 1,499 रुपये है जो 15,000 घंटे तक जलाया जा सकता है. साथ ही इसमें 16 मिलियन कलर्स बताए जा रहे हैं.

Advertisement
X
IOTA Smart Bulb
IOTA Smart Bulb

भारतीय स्टार्टअप Cube26 ने ब्लूटूथ स्मार्ट बल्ब IOTA Lite लॉन्च किया है जिसे स्मार्टफोन से कंट्रोल किया जा सकता है. इस 7W के बल्ब iota की कीमत 1,499 रुपये है जो 15,000 घंटे तक जलाया जा सकता है. साथ ही इसमें 16 मिलियन कलर्स बताए जा रहे हैं.

एंड्रॉयड से होगा कंट्रोल

इस स्मार्टबल्ब को एंड्रॉयड 4.0 से ऊपर के वर्जन से कंट्रोल किया जा सकता है. इसके फर्मवेयर को अपग्रेड कर इसमें दूसरे फीचर्स भी ऐड किए जा सकते हैं.

नोटिफिकेशन के मुताबिक बदलेगा रंग

इस लाइट की खासियत है कि यह स्मार्टफोन से कनेक्ट हो कर उसके नोटिफिकेशन के साथ कलर चेंज करता है. साथ ही स्मार्टफोन के म्यूजिक के हिसाब से भी उसके कलर चेंज होते हैं. इससे यह आपको लाइट और साउंड शो की तरह फील होगा.

जैसा आपका मूड वैसा ही कलर देगा ये बल्ब

यह लाइट यूजर के मूड के मुताबिक भी बदलती है. यूजर इसमें अलग-अलग मोड सेट कर सकता है जैसे रिलैक्स मोड, रीडिंग मोड, पार्टी मोड आदि. इसके अलावा यूजर्स स्मार्टफोन से लाइट की ब्राइटनेस को भी बढ़ा घटा सकते हैं. 

स्मार्ट बल्ब के खास फीचर्स

  • कॉल एसएमएस अलर्ट: कॉल या मैसेज आने पर यह बल्ब ब्लिंक करने लगेगा जिससे आपको शोर-शराबे में भी कॉल या मैसेज की जानकारी मिलेगी. अगर उस दौरान फोन साइलेंट मोड पर है तो आपके लिए यह बल्ब वाकई काफी फायदेमंद साबित होगा.
  • वेदर अलर्ट: यह बल्ब आपको आपकी लोकेशन के हिसाब से लाइट के अलग-अलग शेड के जरिए मौसम की जानकारी देगा.
  • म्यूजिक सिंक: स्मार्टफोन में बज रहे गाने के मुताबिक भी यह लाइट अलग-अलग शेड में जलेगी. साथ ही यह म्यूजिक की बीट के हिसाब से भी ब्लिंक करेगी.
इसे सिर्फ फ्लिपकार्ट से ही खरीदा जा सकेगा क्योंकि इस स्टार्टअप ने इस बल्ब को बनाने के लिए ई-कॉमर्स कंपनी से करार किया है.

Advertisement
Advertisement