scorecardresearch
 

दूसरी तिमाही में टैबलेट बाजार का हुआ तेज विस्तार

देश के टैबलेट बाजार में कारोबारी साल की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में सर्वाधिक तेज वृद्धि दर्ज की गई. यह जानकारी शुक्रवार को जारी इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (आईडीसी) की एक रिपोर्ट से मिली. भारत में टैबलेट का बाजार दूसरी तिमाही में अप्रैल-जून तिमाही के मुकाबले 10 फीसदी बढ़कर 9.4 लाख इकाई तक पहुंच गया.

Advertisement
X

देश के टैबलेट बाजार में कारोबारी साल की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में सर्वाधिक तेज वृद्धि दर्ज की गई. यह जानकारी शुक्रवार को जारी इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (आईडीसी) की एक रिपोर्ट से मिली. भारत में टैबलेट का बाजार दूसरी तिमाही में अप्रैल-जून तिमाही के मुकाबले 10 फीसदी बढ़कर 9.4 लाख इकाई तक पहुंच गया.

Advertisement

आईडीसी इंडिया की बाजार विश्लेषक तन्वी मान ने कहा, ‘शुरुआती कौतूहलपूर्ण खरीदारी का दौर अब ढ़लता लग रहा है, क्योंकि ग्राहक अब टैबलेट से भली भांति परिचित हो चुके हैं. इसलिए बाजार का वर्तमान आकार वास्तविकता पर आधारित और स्थायित्व वाला लग रहा है.'

आलोच्य अवधि में इस बाजार में सर्वाधिक हिस्सेदारी सैमसंग की और उसके बाद माइक्रोमैक्स और आईबॉल की रही. टैबलेट बाजार में 90 फीसदी हिस्सेदारी एंड्रायड टैबलेट की रही.

- इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement