Alexa दुनियाभर में सबसे पॉपुलर वॉयस असिस्टेंट है. इसकी पॉपुलैरिटी खास तौर पर Echo लाइन-अप वाले स्मार्ट स्पीकर्स की वजह से है, जिसकी शुरुआत Echo Dot से होती है. पिछले साल Canalys की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि बाजार में स्मार्ट स्पीकर्स में सबसे ज्यादा मार्केट शेयर Echo डिवाइसेज का है, जोकि 31% है. वहीं गूगल का ग्लोबल मार्केट शेयर लगभग 29 प्रतिशत है.
अब टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में उन कमांड्स के बारे में बताया गया है जो भारतीय सबसे ज्यादा ऐमेजॉन के स्मार्ट असिस्टेंट यानी Alexa को देते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय सबसे ज्यादा अलेक्सा सबसे ज्यादा जो सवाल पूछते हैं, वो 'how are you' है. ये सवाल हर मिनट 11 बार पूछा गया.
ये भी पढ़ें: Samsung का 64MP कैमरे वाला फोन अब हुआ सस्ता
इसके अलावा भारतीयों ने कई और दिलचस्प कमांड अलेक्सा को काफी बार दिए, जिसमें ' I Love You' भी शामिल है. ये कमांड स्मार्ट असिस्टेंट को हर मिनट में एक बार दिया गया. वहीं अलेक्सा को हर 2 मिनट में एक बार शादी के प्रप्रोजल भी दिए गए.
इन सबके अलावा अलेक्सा यूजर्स ने स्टोरीज सुनाने की डिमांड भी काफी बार की है. इन डिमांड्स के चलते वर्चुअल असिस्टेंट ने हर रोज करीब 8 घंटे से ज्यादा यूजर्स को स्टोरीज सुनाने में बिताए हैं.