अमेरिकी कंपनी इनफोकस ने भारत में एक बजट लैपटॉप Buddy लॉन्च किया है. इसकी कीमत 14,999 रुपये है और इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील से खरीदा जा सकता है.
इस लैपटॉप में 2.6GHz का इंटेल ब्रैसवेल सेलेरॉन प्रोसेसर और 2GB रैम के साथ 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. एक्सपैंडेबल एसएसडी कार्ड के जरिए इसकी मेमरी 256GB तक की जा सकती है.
इसकी खासियत इसकी स्क्रीन कही जा सकती है, क्योंकि इसमें 13.3 इंच का डिस्प्ले है. आमतौर पर इस कीमत के लैपटॉप्स में 11.6 इंच की स्क्रीन होती है.
इसकी बैट्री 3,275mAh की है और कंपनी का दावा है कि इसे चार्ज करके 8 घंटे तक लागातार एचडी वीडियो देख सकते हैं. इसके अलावा इसमें 64 बिट Windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है और कंपनी इसके साथ 1 साल की वॉरंटी दे रही है.
कनेक्टिविटी के लिए इसमें दो USB 3.0 पोर्ट और ब्लूटूथ दिए गए हैं . कंपनी के सिनियर वाइस प्रेसिडेंट टोनी नवीन ने कहा है कि यह उनलोगों के लिए खास है जो बजट में पतले लैपटॉप खरीदना चाहते हैं.