बोस्टन डायनेमिक्स अनोखे रोबोट्स बनाने के लिए जाना जाता है. अमेरिकी आर्मी ने भी इस कंपनी के बनाए हुए BigDog रोबोट्स को अपनी टीम में शामिल किया था. इसे गूगल का रोबोट कहा जा सकता है क्योंकि अब बोस्टन डायनेमिक्स एल्फाबेट की सहयोगी कंपनी है.
बॉस्टन डायनेमिक्स ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें नेक्स्ट जेनरेशन एटलस ड्रॉयड रोबोड दिखाया गया है जो भारी भरकम बॉक्स उठा सकता है, घर के दरवाजे खोल सकता है और अगर गिर जाए जो खुद उठ खड़ा भी होता है.
इंसान जैसे दिखने और चलने वाले इस रोबोट को वीडियो में एक वैज्ञानिक उसे पीछे से धक्का देता है जिससे वह गिर जाता है और खुद से उठ कर अपने काम में लग जाता है. इस वीडियो में रोबोट के पास से उसका बॉक्स हटा दिया जाता है जिसे वो उठा रहा होता है. दिलचस्प बात यह कि वो उस बॉक्स को ट्रैक करके वापस उसकी जगह पर रखता है.
गूगल का हिस्सा है बोस्टन डायनेमिक्स
गौरतलब है कि बोस्टन डायनेमिक्स को 2013 में गूगल की सहयोगी कंपनी Google X ने खरीद लिया था. 'Google X' गूगल का एक सेमी सिक्रेट रिसर्च एंड डेवलपमेंट पार्ट है जिसके तहत सेल्फ ड्राइविंग कार, प्रोजेक्ट लून और प्रोजेक्ट विंग जैसे कंपनी की परियोजनाओं पर काम किया जाता है.