scorecardresearch
 

फेसबुक पर ज्यादा सक्रिय रहते हैं सशंकित लोग

अपने रिश्तों को लेकर सशंकित रहने वाले लोग सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर अधिक सक्रिय रहते हैं. यह बात शोधकर्ताओं ने कही है. शोधकर्ताओं के अनुसार, संबंधों को लेकर मन में संशय की भावना रखने वाले फेसबुक उपयोगकर्ता तव्वजो की आस में अपने खाते पर वॉल पोस्ट, कमेंट, स्टेट्स अपडेट और लाइकिंग जैसी गतिविधियां करते रहते हैं.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

अपने रिश्तों को लेकर सशंकित रहने वाले लोग सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर अधिक सक्रिय रहते हैं. यह बात शोधकर्ताओं ने कही है. शोधकर्ताओं के अनुसार, संबंधों को लेकर मन में संशय की भावना रखने वाले फेसबुक उपयोगकर्ता तव्वजो की आस में अपने खाते पर वॉल पोस्ट, कमेंट, स्टेट्स अपडेट और लाइकिंग जैसी गतिविधियां करते रहते हैं.

Advertisement

शोध बताता है कि सक्रिय फेसबुक उपयोगकर्ता दो तरह के होते हैं. इनमें से एक वो होते हैं, जो बहुत चिंताग्रस्त होते हैं और दूसरे वो, जो बहुत बहिर्मुखी होते हैं. न्यूयॉर्क के यूनियन कॉलेज के प्रमुख लेखक और मनोविज्ञान के सहायक प्रोफेसर जोशुआ हार्ट ने कहा, 'अपने रिश्तों को लेकर सुरक्षित महसूस करने वालों की तुलना में अवसाद और चिंताग्रस्त लोगों में फीडबैक के प्रति ज्यादा झुकाव होता है.'

हार्ट ने बताया, 'वे फेसबुक पर अपनी पोस्ट पर मिलने वाले ज्यादा से ज्यादा कमेंट, लाइक और अन्य फीडबैक को पाकर अपने बारे में बहुत बेहतर महसूस करते हैं. वहीं, कम तव्वजो मिलने पर अपने प्रति बहुत कटु हो जाते हैं.'

18 से 83 वर्ष के करीब 600 लोगों पर कराए गए दो सर्वेक्षणों में प्रतिभागियों से उनके करीबी रिश्तों के प्रति उनके रुझान और फेसबुक संबंधी आदतों के बारे में पूछा गया. लेखक ने बताया, 'क्योंकि इन लोगों को दृढ़विश्वास है कि उन्हें उनके बारे में अन्य लोगों की राय पसंद है और वे बहुत संवेदनशील हैं, इसलिए वे फेसबुक का रुख करते हैं.'

Advertisement

यह शोध 'पर्सनैलिटी एंड इंडीविजुअल डिफरेंसेज' पत्रिका में प्रकाशित हुआ है.

इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement