scorecardresearch
 

इंस्टाग्राम पर नया फीचर, ऐसे छुपाकर रख सकेंगे फोटो

पिछले महीने फोटोज हाइड करने के लिए इंस्टाग्राम एक आर्काइव फीचर की टेस्टिंग कर रहा था. अब ये फीचर सभी अकाउंट वाले के लिए रोलआउट कर दिया गया है.

Advertisement
X
इंस्टाग्राम में आया ये खास फीचर
इंस्टाग्राम में आया ये खास फीचर

Advertisement

पिछले महीने फोटोज हाइड करने के लिए इंस्टाग्राम एक आर्काइव फीचर की टेस्टिंग कर रहा था. अब ये फीचर सभी अकाउंट वाले के लिए रोलआउट कर दिया गया है और ये सभी के लिए बिना ऐप अपडेट के ही उपलब्ध करा दिया जाएगा.

अब आर्काइव फीचर की मदद से आपको उन फोटोज को डिलीट करने की जरुरत नहीं होगी जिसे आप दूसरों को दिखाना नहीं चाहते. आपको केवल फोटो के टॉप राइट कॉर्नर पर मौजूद आर्काइव बटन को क्लिक करना है. इसके बाद ये फोटो आपके टामलाइन से हटा दिया जाएगा लेकिन एक प्राइवेट फोल्डर में सुरक्षित रहेगा.

आर्काइव किए गए फोटो को आप जब चाहें अनआर्काइव कर वापस पा सकते हैं फिर ये आपके टाइमलाइन पर ठीक उसी जगह पर वापस लौट जाएगा जहां हुआ करता था. जैसे ही ये फीचर आपको उपलब्ध होगा, आप अपने प्रोफाइल के टॉप राइट कॉर्नर में मौजूद छोटे से रिवाइंड आइकन से आर्काइव फोल्डर को एक्सेस कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement