सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम ने 'बोल्ट' नाम से एक मैसेजिंग ऐप की शुरुआत की है, जिसके माध्यम से दृश्यों को आसानी से भेज सकते हैं.
बस एक टच से ही आप इसके माध्यम से फोटो भेज सकते हैं, जबकि वीडियो भेजने के लिए स्क्रीन पर हल्का दबाव देना होगा. फोन को हिलाने पर मैसेज रद्द हो जाएगा.
वेबसाइट वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल बोल्ट न्यूजीलैंड, सिंगापुर और दक्षिण अफ्रीका में ही उपलब्ध है.
इंस्टाग्राम के प्रवक्ता के हवाले से कहा गया है कि हम जल्द ही इसे अन्य देशों में भी शुरू करने जा रहे हैं. लेकिन उसके पहले कुछ ही देशों में इसकी शुरुआत कर प्रतिक्रिया जानना चाहते हैं.
'बोल्ट' के माध्यम से एक संदेश को एक बार में केवल एक ही दोस्त को भेजा सकता है. साथ ही तस्वीर या वीडियो के ऊपर कुछ लिखकर भी भेजा जा सकता है.
इंस्टाग्राम की मूल कंपनी फेसबुक ने हाल ही में अपना मैसेजिंग ऐप 'स्लिंगशॉट' लॉन्च किया है.