फेसबुक की फोटो शेयरिंग सोशल नेटरवर्किंग सर्विस इंस्टाग्राम ने फेक फॉलोअर्स और स्पैम कॉमेन्ट्स से निपटने के लिए एक प्लान बनाया है.
इंस्टाग्राम ने ऐलान किया है कि बॉट्स और फेक अकाउंट्स की सफाई की जा रही है. जाहिए ये ऐसे अकाउंट्स ज्यादातर लोगों के इंस्टा हैंडल्स को फॉलो करते हैं. इसलिए आने वाले समय में आपके इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स की संख्या भी घट सकती है.
जून में इंस्टाग्राम ने दावा किया था कि दुनिया भार में 1 अरब से ज्यादा इंस्टा यूजर्स हैं. तब ही कंपनी ने कहा था कि फर्जी इंस्टा प्रोफाइल को हटाने का काम किया जाएगा और अब इसकी शुरुआत हो चुकी है.
इंस्टाग्राम के एक स्टेटमेंट में कहा गया है, ‘आज से हम थर्ड पार्टी ऐप द्वारा पॉपुलैरिटी बढ़ाने के लिए किए फेक लाइक्स, फॉलोज़ और कॉमेन्ट का इंस्टाग्राम से हटा रहे हैं. हमने इस तरह के अकाउंट्स को पहचानने और हटाने के लिए मशीन लर्निंग टूल तैयार किया है’इंस्टाग्राम ने यूजर्स को अगाह भी किया है. कंपनी के मुताबिक जिन यूजर्स ने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए ऐसे ऐप्स को ऐक्सेस दिया है जो फॉलोअर्स बढ़ाने का दावा करते हैं उन्हें नोटिफिकेशन दिया जाएगा. यूजर्स को बता कर उन ऐप्स का ऐक्सेस इंस्टाग्राम से हटा दिया जाएगा और इसके बाद इंस्टा यूजर्स को अपना पासवर्ड बदलना होगा.
साधारण शब्दों कहें तो अगर आप इंस्टा यूज करते हैं और ज्यादा फॉलोअर्स बनाने के चक्कर में कोई ऐप यूज करते हैं तो उसे कंपनी खुद हटा देगी और इसके बाद आपको पासवर्ड चेंज करना होगा.
गौरतलब है कि हाल ही में फेसबुक ने एक रिपोर्ट जारी की है. इसमें कहा गया है कि कंपनी ने छह महीने के दौरान 1.5 अरब फर्जी अकाउंट्स डिलीट किए हैं. इसी के तर्ज पर अब इंस्टा भी अपने प्लेटफॉर्म से फेक फॉलोअर्स हटा रही है.