scorecardresearch
 

इंस्टाग्राम स्तनपान की फोटो पर बैन नहीं लगाएगा

फोटो शेयर करने वाली सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम ने ये ऐलान किया है कि अब वो स्तनपान, त्वचा पर खिंचाव के निशान या ऑपरेशन में हटाए गए स्तन के बाद के निशान वाली तस्वीरें साझा करने पर रोक नहीं लगाएगा.

Advertisement
X
मिरांडा केर ने भी शेयर की थी ऐसी तस्वीर
मिरांडा केर ने भी शेयर की थी ऐसी तस्वीर

फोटो शेयर करने वाली सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम ने ये ऐलान किया है कि अब वो स्तनपान, त्वचा पर खिंचाव के निशान या ऑपरेशन में हटाए गए स्तन के बाद के निशान वाली तस्वीरें साझा करने पर रोक नहीं लगाएगा. ऑनलाइन समुदाय से पड़ रहे दबाव के बीच इंस्टाग्राम को अपने नियमों में बदलाव करना पड़ा, जिससे अब महिलाएं अपनी इस तरह की तस्वीरें साझा कर सकेंगी.

आलिया भट्ट ने 'सेकेेंड होम' की तस्वीर

Advertisement

इंस्टाग्राम के नए दिशा-निर्देशों में कहा गया है, 'हमें पता है कि कभी-कभी लोग रचनात्मक एवं कलाकृति के रूप में न्यूड तस्वीरें साझा करना चाहते हैं, लेकिन अनेक कारणों से हम इंस्टाग्राम पर नग्नता की इजाजत नहीं दे सकते. इसमें तस्वीरें, वीडियो और डिजिटल तरीके से तैयार की गई अन्य सामग्री हो सकती है, जिसमें यौन संसर्ग, जननांग या पूरी तरह नग्न नितंब की तस्वीरें शामिल हैं.'

इंस्टाग्राम के दिशा-निर्देश में आगे कहा गया है, 'इसमें महिला के स्तन के अग्रभाग की तस्वीरें भी शामिल हैं, लेकिन ऑपरेशन के जरिए हटाए गए स्तन के बाद की तस्वीर और बच्चे को स्तनपान करा रही महिला की तस्वीरें साझा की जा सकेंगी. नग्नता वाली चित्रकला या मूर्तिकला की तस्वीरें भी साझा करने की इजाजत होगी.'

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह फेसबुक पर टॉयलेट करने बैठी एक महिला की अपने बच्चे को स्तनपान कराते हुए खिंची तस्वीर काफी चर्चित हुई थी. टेलीविजन पर आने वाले अपराध सीरियल 'संस ऑफ एनार्की' और 'थर्ड वॉच' के अभिनेता माइकल बीच की पत्नी एलिशा विल्सन ने अपनी तस्वीर साझा करते हुए लिखा था, 'यह मातृत्व है और यह हमेशा सुंदर नहीं होता.'

Advertisement

एलिशा की इस तस्वीर ने इंटरनेट पर जोरदार बहस छेड़ दी. बाद में एलिशा ने एक और पोस्ट में कहा, 'यह मेरी तस्वीर है और हां, मैं स्तनपान करा रही हूं. मैं इसे इंस्टाग्राम पर साझा कर रही हूं. यह वास्तविकता है और कितनी ही माताएं इस समय स्तनपान करा रही होंगी. मातृत्व यदि सुंदर नहीं है तो ऐसा क्या है जो इसे खूबसूरत बनाता है.'

गौरतलब है कि इंस्टाग्राम का मालिकाना हक फेसबुक के पास ही है तथा फेसबुक के दिशा-निर्देश में पहले से ही स्तनपान की तस्वीरें साझा करने की इजाजत दी हुई है.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement