पिछले दिनों दुनिया के सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाले इंस्टैंट मैसेंजर व्हाट्सएप ने चैट्स के लिए एंड टू एंड एन्क्रिप्शन शुरू किया है. अब इसी तर्ज पर इंस्टैंट मैसेजिंग एप वाइबर ने भी अपने यूजर्स के लिए एंड टु एंड एन्क्रिप्शन देने का ऐलान किया है.
इसके लिए कंपनी ने एंड्रॉयड और iOS के लिए एक नया अपडेट जारी किया है. इसमें सिक्योरिटी के अलावा कुछ और भी फीचर्स जुड़ेंगे. एंड टु एंड एन्क्रिप्शन के अलावा इस अपडेट की दूसरी खासियत इसमें दिया गया Hide Chat फीचर है. इसके तहत चैट्स को मुख्य चैट लिस्ट से छुपाया जा सकता है.
गौरतलब है कि इस मैसेंजर के दुनिया भर में लगभग 711 मिलियन यूजर्स हैं. इस नए अपडेट के बाद चैट्स सहित कॉल में भी एंड टु एंड एन्क्रिप्शन जुड़ गया है.
कंपनी के मुताबिक, यह नया अपडेट आने वाले सप्ताह में ग्लोबल स्तर पर उपलब्ध होगा. फिलहाल इस अपडेट को चार देशों में दिया गया है. इनमें ब्राजील, बेलारूस, इजराइल और थाईलैंड शामिल हैं.