जब भी हम दुनिया के महान वैज्ञानिकों में से एक प्रोफेसर स्टीफन हॉकिंग को टीवी पर देखते हैं तो उनके सामने एक इंटेल का सिस्टम लगा होता है. दरअसल वह सिस्टम इंटेल द्वारा प्रोफेसर हॉकिंग के लिए डिजाइन किया गया असिस्टिव कॉन्टेक्स्ट अवेयर टूलकिट (ACAT) नाम का सॉफ्टवेयर है, जिसके जरिए प्रोफेसर हॉकिंग दुनिया तक अपनी बात पहुुंचाते हैं. इंटेल ने अब उस सॉफ्टवेयर को मुफ्त करने का ऐलान किया है.
दुनिया की सबसे बड़ी प्रोसेसर निर्माता कंपनी इंटेल का मानना है कि इस सॉफ्टवेयर के मुफ्त होने से उन लोगों को मदद मिलेगी जो स्टीफन हॉकिंग जैसी बिमारी से पीड़ित हैं.
73 साल के हॉकिंग मोटर न्यूरॉन नाम की बिमारी से पीड़ित हैं उनके लिए इंटेल ने एक खास सॉफ्टवेयर डिजाइन किया था. इंटेल ने पिछले साल इस सॉफ्टवेयर का एक अपग्रेड भी जारी किया था जिसमे टाइपिंग और इंटरनेट ब्राउजिंग की स्पीड काफी बढ़ा दी गई थी.
इंटेल के इस सॉफ्टवेयर का नाम असिस्टिव कॉन्टेक्स्ट अवेयर टूलकिट (ACAT) है. अब इस सॉफ्टवेयर को इंटेल ने डेवलपर्स के लिए भी फ्री कर दिया गया है ताकि वो इस सॉफ्टवेयर को नए और आसान यूजर इंटरफेस के साथ उनलोगों तक पहुंचा सकें जो ऐसी बिमारी से पीड़ित हैं.
इस सॉफ्टवेयर को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह प्रोफेसर हॉकिंग के इशारों पर काम कर सके. यह सॉफ्टवेयर यूजर के चेहरे के विजुअल क्यू के जरिए काम करता है. यह सॉफ्टवेयर वेबकैम और इंफ्रारेड सेंसर के जरिए कमांड्स लेता है. इंटेल का ACAT सॉफ्टवेयर यूजर द्वारा टाइप किए गए शब्दों के बाद यह पूर्वानुमान भी लगा लेता है कि यूजर आगे क्या लिखेगा. इस सॉफ्टवेयर से जुड़ा वर्चुअल कीबोर्ड यूजर को तमाम तरह के ऐप और इंटरनेट ब्राउज करने की सुविधा देता है.
अब इस सॉफ्टवेयर को इंटेल ने ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर करने का फैसला किया है पर यह सॉफ्टवेयर सिर्फ कंप्यूटर पर ही काम करेगा. इंटेल का मानना है कि माइक्रोसॉफ्ट के डेवलपर्स इसके यूजर इंटरफेस में बदलाव कर आम लोगों के लिए उपलब्ध कराएंगे.