टेक कंपनियां एप्पल और गूगल लगातार तीन बार दुनिया के अव्वल ब्रांड बनी
रहीं. इसके साथ ही इंटरब्रांड की द्वारा जारी 16वीं सालाना सबसे ज्यादा
मूल्यवान ग्लोबल ब्रांड रिपोर्ट में टेक कंपनियों का दबदबा दिखा.
इंटरब्रांड ने कहा, 'लगातार तीसरे साल एप्पल पहले नंबर पर और गूगल दूसरे नंबर पर बनी रहीं. एप्पल का ब्रांड मूल्य 170.276 अरब डॉलर दर्ज किया गया. यह मूल्य पिछले साल के मुकाबले 43 फीसदी ज्यादा है, जबकि गूगल का ब्रांड मूल्य पिछले साल के मुकाबले 12 फीसदी बढ़ा और यह 120.314 अरब डॉलर है.'
टॉप कंपनियों की फेहरिस्त
रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल और गूगल के बाद टॉप 10 ब्रांड्स में कोका कोला (78 अरब डॉलर), माइक्रोसॉफ्ट (67 अरब डॉलर), आईबीएम (65 अरब डॉलर), टोयोटा (49 अरब डॉलर), सैमसंग (45 अरब डॉलर), जनरल इलेक्ट्रिक (42 अरब डॉलर), मैकडॉनल्ड (39 अरब डॉलर) और अमेजन (37.948 अरब डॉलर) शामिल रहे.
टेक कंपनियों का रहा दबदबा
सूची के टॉप नौ ब्रांड पिछले साल के अपने स्थान पर कायम हैं. अमेजन हालांकि मर्सिडीज बेंज को नीचे धकेल कर इस साल 10वें स्थान पर काबिज हो गया है. गौरतलब है कि पिछले साल की इंटरब्रांड रिपोर्ट में ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन को 15वां स्थान दिया गया था
पढ़ें: Microsoft और Google का पेटेंट विवाद खत्म
सूची में फेसबुक को 23वीं जगह दी गई है. हालांकि इसने सबसे ऊंची छलांग लगाई है. इस साल टॉप 100 में टेक और वाहन कंपनियों का दबदबा रहा, जिन्होंने लिस्ट में कुल 28 जगह हासिल की.
इनपुट: IANS