scorecardresearch
 

अगले चार साल में इंटरनेट पर होगा हिंदी का कब्जा, अंग्रेजी पीछे

साल 2021 तक  53.6 करोड़ लोग ऑनलाइन होते वक्त अपनी लोकल लैंग्वेज का इस्तेमाल करेंगे. इस जानकारी को गूगल KPMG रिपोर्ट में साझा किया गया है.

Advertisement
X
इंटरनेट यूजर्स
इंटरनेट यूजर्स

Advertisement

साल 2021 तक 53.6 करोड़ लोग ऑनलाइन होते वक्त अपनी लोकल लैंग्वेज का इस्तेमाल करेंगे. इसका श्रेय मोबाइल फोन और डेटा पैक की कम होती कीमत और लोकल कंटेंट तक लोगों पहुंच को जाएगा. इस जानकारी को गूगल KPMG रिपोर्ट में साझा किया गया है.

रिपोर्ट की मानें तो 2021 तक हिंदी इंटरनेट यूजर्स की संख्या अंग्रेजी यूजर्स से काफी आगे निकल जाएगी और 19.9 करोड़ तक पहुंच जाएगी. उम्मीद की जा रही है कि उस समय तक भारत में 73.5 करोड़ इंटरनेट यूजर्स हो जाएंगे. उनकी संख्या 2016 में 40.9 करोड़ थी.

रोचक बात यह है कि भारतीय भाषाओं में इंटरनेट का उपयोग करने वालों में बड़ी संख्या में लोग पहले से ही सरकारी सेवाओं, क्लासीफाइड और खबरों का लाभ उठा रहे हैं और भुगतान भी ये यूजर्स ऑनलाइन ही करते हैं. ऐेसे लोग न सिर्फ चैट ऐप और डिजिटल मनोरंजन का लाभ उठा रहे हैं बल्कि वे डिजिटल पेमेंट के तरीके भी अपना रहे हैं.

Advertisement

साल 2016 में भारतीय भाषाओं में इंटरनेट का उपयोग करने वालों की संख्या 23.4 करोड़ थी. जबकि अंग्रेजी में इसका उपयोग करने वालों की संख्या 17.7 करोड़ थी.

हिंदी के अलावा मराठी, बंगाली, तमिल, कन्नड़ और तेलुगु यूजर्स की संख्या तेजी बढ़ने की संभावना है.

रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 10 में से 9 नए इंटरनेट यूजर आमतौर पर भारतीय भाषाओं को जानने वाले यूजर हैं. इसी को ध्यान में रखकर गूगल अपने मैप और सर्च ऑप्शन में भारतीय भाषाओं का सपोर्ट जारी कर रहा है.

Advertisement
Advertisement